नई दिल्ली :शनिवार कोनवरात्र के सातवें दिन सप्तमी पूजा पर विशेष धूम देखी गई. दिल्ली में बने पूजा पंडालों में सप्तमी पर माता की विशेष पूजा अर्चना की गई. आरती के दौरान महिलाएं माता के प्रतिमा के सामने धूनीची नृत्य करती नजर आईं. धूनीची नृत्य के दौरान महिलाएं संध्या आरती के समय माता के प्रतिमा के सामने धूनीची पात्र लेकर धूप जला कर नृत्य करती हैं.
दिल्ली में बंगाली समाज के लोगों के द्वारा पंडाल बनाए जाते हैं. वहां माता की प्रतिमा स्थापित कर नवरात्र के छठे दिन से पूजा अर्चना शुरू की जाती है. नवरात्रि के सातवें दिन भी पंडालों में विशेष पूजा होती है. सप्तमी के दिन पूजा पंडालों में माता की विशेष पूजा अर्चना की गई. चितरंजन पार्क इलाके और गोविंदपुरी इलाके में कई जगह पूजा पंडाल बनाए गए हैं. जहां पर माता की प्रतिमा स्थापित कर बंगाली कम्युनिटी के लोगों के द्वारा जगत जननी मां जगदंबा की पूजा की जा रही हैं.
गोविंदपुरी दुर्गा पूजा समिति के प्रेसिडेंट ने बताया कि सप्तमी पूजा के मौके पर माता के संध्या आरती के दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. महिलाएं धुनुची नृत्य कर रही है. हम लोग इस बार पूजा को बड़े ही उत्साह के साथ मना रहे हैं. क्योंकि बीते दो-तीन साल हम लोग कोरोना के कारण पूजा मन मुताबिक नहीं मना पाए थे. इस बार कोई पाबंदी नहीं है तो उत्साह के साथ पूजा मनाया जा रहा है.