नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण चल रहा है. जिसको लेकर युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है. वहीं मंगलवार को तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के लाल कुआं में नगर निगम के स्कूल में बने टीकाकरण केंद्र पर युवाओं का टीकाकरण को लेकर उत्साह दिखा.
टीकाकरण के लिए युवाओं में दिखा उत्साह
लाल कुआं में स्थित दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के प्राइमरी स्कूल में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. यहां पर 18 साल से 44 साल आयु वर्ग के लोगों को टीका लग रहा है. इस स्कूल में टीकाकरण के लिए 5 साइट बनाए गए हैं. प्रत्येक साइट पर करीब 150 लोगों को टीका लगाया जा रहा है. इस तरीके से इस पूरे स्कूल में करीब 750 टीका प्रति दिन लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में अब तक कितने लोगों को लगी वैक्सीन, देखें ये रिपोर्ट...
वहीं इस वैक्सीनेशन सेंटर पर युवाओं का वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. यहां पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर टाइम स्लॉट बुक कराकर युवा आ रहे हैं और वैक्सीन लगवा रहे हैं वहीं इस दौरान शारीरिक रूप से अक्षम युवा भी टीका कराने पहुंचे. इस दौरान सभी ने बताया कि टीका जरूरी है और इसको सभी को लगाना चाहिए. साथ ही टीकाकरण केंद्र पर मिल रही सुविधाओं से टीका लेने आए लोग संतुष्ट नजर आए.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत: तीरथ राम शाह वैक्सीनेशन सेंटर पर लगा ताला
बता दे राजधानी दिल्ली में 18 प्लस का टीकाकरण चल रहा है. जिसके लिए दिल्ली सरकार के स्कूलों और नगर निगम की स्कूलों में केंद्र बनाए गए हैं. इसके लिए लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है और टाइम स्लॉट बुक कराकर अपॉइंटमेंट लेकर टीकाकरण केंद्र पर जाना है.