नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ होने की घटना सामने आई है, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी है. यह बदमाश और कोई नहीं बल्कि बदमाश चटनी है, जिसपर दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है. गाजियाबाद में बढ़ते हुए क्राइम को रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस का बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि पुलिस की गोली से घायल हुआ बदमाश, गाजियाबाद में एक बड़ी आपराधिक वारदात अंजाम देने के लिए आया था.
दरअसल मामला गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के बंथला निठारी गेट के पास का है, जहां पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार को रोकने की कोशिश की, जिसपर वह तेजी से भागने लगा. और तो और उसने पुलिस पर गोली भी चलाई. इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया. पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम सोनू उर्फ चटनी बताया जो सरस्वती विहार, लोनी का रहने वाला है.