दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Police Encounter: कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस और दीपक मुंडी के साथी के बीच मुठभेड़, आरोपी गिरफ्तार - कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन

दिल्ली के कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है. इस मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया है.

Encounter between Delhi Police and miscreants
Encounter between Delhi Police and miscreants

By

Published : Mar 5, 2023, 11:19 AM IST

Updated : Mar 5, 2023, 12:06 PM IST

दिल्ली पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़.

नई दिल्ली: दिल्ली के कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक कुख्यात बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान झज्जर निवासी नीरज उर्फ कटिया के रूप में हुई है, जो हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है. उसके पास से सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

बदमाश के बारे में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सूचना मिली थी जिसके बाद स्पेशल सेल ने कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास जाल बिछाया. बदमाश जब वहां पहुंचा तो उसे रुकने को कहा गया, जिसके बाद बदमाश ने फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस टीम ने भी फायरिंग की इस दौरान दोनों तरफ से कुल चार राउंड फायरिंग हुई. उसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.

डीसीपी संजीव यादव के अनुसार नीरज उर्फ कटिया मर्डर, हत्या के प्रयास, लूट, फिरौती के लिए किडनैपिंग, धमकी देकर रंगदारी वसूलने के काफी मामलों में शामिल रहा है. इसके ऊपर दिल्ली के आनंद पर्वत, सदर बाजार के अलावा हरियाणा के गुरुग्राम, झज्जर, राजस्थान के अलवर में भी मामला दर्ज है. यह दीपक मुंडी का साथी है, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक्टिव मेंबर बताया जा रहा है. इसे स्पेशल सेल के साउदर्न रेंज के एसीपी अतर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर शिव कुमार और पवन कुमार की टीम को बदमाश के बारे में सूचना मिली थी.

दरअसल पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि यह बदमाश रात 2 से 3 बजे के बीच में अपने साथी से मिलने के लिए आने वाला है जिसके बाद बीती रात कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस ने टीम तैनात की और तड़के 2:45 बजे के आसपास जब बदमाश वहां पहुंचा तो पुलिस ने इसे चारों तरफ से घेर लिया और इसे सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायर करना शुरू कर दिया. जवाबी करवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई और उसे दबोच लिया गया.

गिरफ्तार आरोपी पर हत्या के 5 मामले दर्ज हैं, साथ ही हत्या के प्रयास, लूट, किडनैपिंग, आर्म्स एक्ट भी के भी मामले इस पर दर्ज है. कुल मिलाकर इस पर 25 मामले पहले से चल रहे हैं. इस बदमाश की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, फिलहाल पूरे मामले में पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: Heinous Crime with Dog: दिल्ली में फिर हुई मानवता शर्मसार, इंद्रपुरी में कुत्ते के साथ घिनौनी वारदात

Last Updated : Mar 5, 2023, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details