दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: कोरोना के रोकथाम के लिए ट्रिपल टी और वैक्सीनेशन पर दिया जा रहा जोर - कोरोना के रोकथाम के लिए ट्रिपल टी

एक बार फिर पूरे देश सहित दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. वही कोरोना के रोकथाम को लेकर प्रशासन कई कदम उठा रहा है इसी कड़ी में दक्षिण पूर्वी जिला प्रशासन के द्वारा ट्रिपल टी और वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है.

vaccination for prevention of corona delhi
कोरोना के रोकथाम के लिए ट्रिपल टी और वैक्सीनेशन पर जोर

By

Published : Mar 24, 2021, 1:11 PM IST

नई दिल्ली:महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना मामले बढ़ने लगे हैं. मंगलवार को देश भर में 40 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए. वहीं दिल्ली में भी कोरोना मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ने लगी है. इसी को देखते हुए दक्षिण पूर्वी जिला अधिकारी विश्वेंद्र ने कोरोना रोक थाम के लिए जिले में ट्रिपल टी (टेस्ट, ट्रीट और ट्रेस) के साथ ही वैक्सीनेशन पर जोर दिया है.

कोरोना के रोकथाम के लिए ट्रिपल टी और वैक्सीनेशन पर जोर

जिलाधिकारी ने बताया कि हम 4200 रोज आरटीपीसीआर टेस्ट कर रहे हैं साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग गाइडलाइन के हिसाब से किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि जो लोग कोरोना दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. जिलाधिकारी ने बताया कि हम लगातार चालान कर रहे हैं और चालान की संख्या आने वाले समय में और बढ़ाई जाएगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर जिले में हंड्रेड परसेंट टारगेट हासिल किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिले में दो डिस्पेंसरी एक खिजराबाद में और एक संगम विहार में शुरू करने की योजना पर काम चल रहा है.


पढ़ें-दिल्ली: बाजार, मॉल, मेट्रो और धार्मिक स्थल कोरोना के सुपर स्प्रेडर, बढ़ेगी सख्ती

जिलाधिकारी ने जनता से अपील करते हुए बताया कि हम जनता से अपील करते हैं कि लोग कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन करें और जिनको भी कोरोना वैक्सीनेशन लगना है वो बिना भय के वैक्सीन लगावाएं भारत की दोनों वैक्सीन बिल्कुल ही सुरक्षित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details