नई दिल्ली:महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना मामले बढ़ने लगे हैं. मंगलवार को देश भर में 40 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए. वहीं दिल्ली में भी कोरोना मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ने लगी है. इसी को देखते हुए दक्षिण पूर्वी जिला अधिकारी विश्वेंद्र ने कोरोना रोक थाम के लिए जिले में ट्रिपल टी (टेस्ट, ट्रीट और ट्रेस) के साथ ही वैक्सीनेशन पर जोर दिया है.
जिलाधिकारी ने बताया कि हम 4200 रोज आरटीपीसीआर टेस्ट कर रहे हैं साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग गाइडलाइन के हिसाब से किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि जो लोग कोरोना दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. जिलाधिकारी ने बताया कि हम लगातार चालान कर रहे हैं और चालान की संख्या आने वाले समय में और बढ़ाई जाएगी.