नई दिल्ली: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले चरण का उद्घाटन 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के सोहना से लेकर राजस्थान के दौसा के बीच किया है. वहीं राजधानी दिल्ली में इस एक्सप्रेसवे के लिंक रोड के तहत दिल्ली के डीएनडी से जैतपुर तब एलिवेटेड सड़क बनाया जा रहा है, जो छह लेन का है. यह सड़क डीएनडी से शुरू हो कर यमुना किनारे से हो कर जाकिर नगर, जामिया नगर, शाहीन बाग होते हुए कालिंदीकुंज जैतपुर तक जा रहा है.
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के द्वारा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से दिल्ली को डायरेक्ट लिंक देने के लिए डीएनडी फ्लाईओवर से हरियाणा के सोहना के बीच एक लिंक रोड बना रही है, जिस पर 5063 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. लिंक रोड के तहत डीएनडी से जयपुर के बीच एलिवेटेड सड़क का निर्माण किया जा रहा है. यह रोड 9 किलोमीटर का है. जैतपुर से मीठापुर से हो कर यह सड़क आगे हरियाणा के फरीदाबाद में जाएगी. वहीं डीएनडी जयपुर के बीच बनाया जा रहा है. एलिवेटेड सड़क सिक्स लेन का है. इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने का लक्ष्य अप्रैल 2024 तक रखा गया है.
बताते चलें कि एनएचएआई के द्वारा देश में सबसे बड़े एक्सप्रेसवे का निर्माण दिल्ली मुंबई के बीच कराया जा रहा है, जिसके पहले फेज़ का (हरियाणा के सोहना से राजस्थान के दौसा तक का) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बिते 12 फरवरी को किया गया था. वहीं इस एक्सप्रेसवे के तहत दिल्ली में बनने वाले फेज़ का निर्माण कार्य भी चल रहा है. वहीं राजधानी दिल्ली में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के लिंक रोड का निर्माण डीएनडी, जाकिर नगर, जामिया नगर, शाहीन बाग कालिंदी कुंज, जैतपुर, मीठापुर होकर फरीदाबाद के बीच किया जा रहा है.