नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार के द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल का बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी की घोषणा की गई है. वही इस दिशा में कई कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाकर मार्केट में ला रही हैं. इसी कड़ी में एक कंपनी के द्वारा दिल्ली के जसोला में इलेक्ट्रिक व्हीकल की प्रदर्शन लगी.
इलेक्ट्रिक व्हीकल कोरोना वैक्सीनेशन के स्टोर में करेगी मदद 'कोरोना वैक्सीन को करेगी स्टोर'
इस दौरान इलेक्ट्रिक गाड़ियां प्रदर्शित की गईं. कंपनी के द्वारा दावा किया गया कि यह गाड़ियां जहां प्रदूषण के दिशा में कारगर होगी वही कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान वैक्सिन को स्टोर करने की व्यवस्था भी इन गाड़ियों में किया जा सकेगी.
'प्रदूषण को कम करने में होगी कारगर'
कंपनी से जुड़े लोगों ने बताया कि जसोला विहार में जो इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च किया गया है ये इलेक्ट्रिक गाड़ियां जहां प्रदूषण को कम करने में कारगर होगी वही किफायती भी होगी. इससे लोगों को सहूलियत भी होगी और सरकारी सब्सिडी के बाद कम पैसे में लोगों के पहुंच में होगी. इसके अलावा कंपनी के द्वारा दावा किया गया कि इन गाड़ियों में कोरोना वैक्सीनेशन को स्टोर करने के लिए जरूरी तापमान इसमें मौजूद रखा जा सकेगा. बता दें भारत में राज्य सरकारें भी इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं और विशेषज्ञों की मानें तो इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रदूषण को कम करने में कारगर है.