दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Electric Vehicle Fire: इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक लगी आग, चंद मिनट में जलकर हुई खाक

राजधानी दिल्ली में इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते चंद मिनटों में स्कूटी जलकर खाक हो गई.

इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक लगी आग
इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक लगी आग

By

Published : Apr 24, 2023, 10:38 PM IST

इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक लगी आग

नई दिल्ली: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल पर्यावरण के लिए अनुकूल होता है. यह पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के मुकाबले सस्ता भी पड़ता है, लेकिन इलेक्ट्रिक विकल्स में लगने वाली आग की घटनाएं इसकी सेफ्टी फीचर्स पर सवाल खड़े कर रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली के संगम विहार इलाके से आया है, जहां घर के बाहर खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई.

स्कूटी मालिक पवन जैन ने बताया कि मंदिर जाने के लिए वे अपनी स्कूटी में बैटरी को लगा रहे थे. उसी दौरान स्कूटी से गैस निकलने लगा और आग लग गई. जैसे तैसे अपनी जान बचाई. स्कूटी में आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई. वहां मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक स्कूटी बुरी तरीके से जल चुकी थी. अब इसको लेकर कंपनी से शिकायत करना चाह रहा हूं, लेकिन कंपनी वाले संपर्क नहीं कर रहे हैं. स्कूटी 90 हजार की है. जब इतनी महंगी स्कूटी में इस तरह के हादसे होंगे, तो सेफ्टी फीचर के दावों का क्या होगा. उनका कहना है कि सरकार इलेक्ट्रिक विकास को लेकर अलग-अलग बातें करती है, लेकिन इस तरह की आग की घटनाएं लोगों को चिंता में डाल रही है.

इलेक्ट्रिक व्हीकल को किया जा रहा प्रमोट: बता दें कि देश में बढ़ रहे डीजल और पेट्रोल इंजन की गाड़ियों की संख्या को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. कई तरह के आकर्षक प्लान सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल को प्रमोट करने के लिए लॉन्च की जा रही है. कई राज्यों में इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत को कम करने के लिए सब्सिडी दी जा रही है. साथ ही कई तरीके की टैक्स में भी छूट दी जा रही है, ताकि लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदें.

ये भी पढ़ें:WFI Controversy : बृजभूषण शरण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग वाली याचिका SC में दायर

इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग की घटनाएं: गौरतलब है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग की घटनाएं सामने आई है. बावजूद उसके इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर लोगों में रुझान बढ़ा है. लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीदारी कर रहे हैं. इलेक्ट्रिक व्हीकलस को लेकर दावा किया जाता है कि यह पर्यावरण को लेकर अनुकूल है. साथ ही डीजल और पेट्रोल की गाड़ियों के अपेक्षा इसका मेंटेनेंस खर्च कम है.

ये भी पढ़ें:Urinating Incident: अमेरिकन फ्लाइट में भारतीय यात्री ने सह यात्री पर किया पेशाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details