दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आचार संहिता की उड़ाई जा रही धज्जियां, अभी भी लगा है विधायक के नाम का बोर्ड - election comission rule is not followed in south delhi

साउथ दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में अभी भी विधायक के नाम का पोस्टर इलाके में लगा हुआ है.और इस पर साफ लिखा है कि सड़क निर्माण का कार्य विधायक करतार सिंह तंवर ने कराया है.

अचार सहिंता की उड़ाई जा रही धज्जियां

By

Published : Apr 22, 2019, 1:53 AM IST

Updated : Apr 22, 2019, 2:36 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव करीब आ चुके है और इसको लेकर 12 मई को दिल्ली में चुनाव होने हैं. वही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को भी चुनावी मैदान में उतार दिया है.

ऐसे में जहां चुनाव आयोग आचार संहिता का उल्लंघन होने पर पैनी निगाह बनाया हुआ है. वहीं दूसरी ओर अभी भी आचार संहिता का उल्लंघन दक्षिणी दिल्ली देखने को मिल रहा है.
आपको बता दें कि साउथ दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में अभी भी विधायक के नाम का इलाके में लगा हुआ है.और इस पर साफ लिखा है कि सड़क निर्माण का कार्य विधायक करतार सिंह तंवर ने कराया है.

सी-विजिल के तहत 127 शिकायतें आई
वहीं इसके अलावा दक्षिण दिल्ली में आचार संहिता के उल्लंघन की बात की जाए तो अभी तक दक्षिणी जिला कार्यालय में सिविजिल ऐप के जरिए 127 शिकायतें मिली है. जिस पर जिला प्रशासन की ओर से एक्शन लिया गया है.

जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, इन सभी शिकायतों में पार्टियों के प्रचार से जुड़ी सामग्री मिली है. जिसमें पोस्टर, होर्डिंग शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि सी-विजील एप के जरिए लोग शिकायतें भेजते हैं. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर टीम एक्शन लेती है.

जिस तरीके से मैदान गढ़ी में अभी भी आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है. उसके बाद यह कहा जा सकता है कि पार्टी अभी भी अपने स्तर से प्रचार-प्रसार करने से पीछे नहीं हट रही है और चुनाव आयोग को ठेंगा दिखाया जा रहा है.

Last Updated : Apr 22, 2019, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details