दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कूड़े के ढेर में मिले सैकड़ों वोटर कार्ड, AAP ने EC पर उठाए सवाल

बदरपुर इलाके में इलेक्शन से ठीक पहले कूड़े के ढेर में सैकड़ों की तादाद में वोटर कार्ड मिले हैं. चुनाव से ठीक पहले इन पहचान पत्रों को लोगों के घरों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की होती है.

कूड़े के ढेर में मिले वोटर कार्ड, AAP ने EC पर उठाए सवाल

By

Published : Apr 15, 2019, 1:05 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बदरपुर इलाके में कूड़े के ढेर में सैकड़ों की तादाद में वोटर कार्ड मिलने का मामला सामने आया है. शाम को कुछ बच्चे इन वोटर कार्डों के साथ खेल रहे थे जब लोगों ने बच्चों के हाथों में वोटर कार्ड देखे तो लोगों में हड़कंप मच गया.

स्थानीय लोग अपने-अपने वोटरकार्ड देखने के लिए मौके पर पहुंच गए. लोगों का कहना है कि उनके पास डिलिवरी का मैसेज तक आया हुआ है लेकिन उनके वोटर कार्ड घर पहुंचने के बजाय कुड़े में लावारिस पड़े हुए हैं.

कूड़े के ढेर में मिले वोटर कार्ड, AAP ने EC पर उठाए सवाल

लावारिस हालात में मिले वोटर कार्ड
वोटिंग से ठीक पहले लावारिस हालात में मिले वोटर कार्ड के मिलने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. ये चुनाव आयोग की बड़ी लापरवाही कही जा सकती है. वहीं चुनाव आयोग की कार्य शैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

बरहाल चुनावी चुनावी मौसम में इस पर राजनीति होना भी लाज़मी है इस पूरे मसले पर दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से 'आप' उमीदवार राघव चड्डा ने ट्वीट भी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details