नई दिल्ली:कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सहित देशभर में लॉकडाउन किया गया है. जिसका व्यापक असर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में नजर आया. इस कड़ी में ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के खानपुर इलाके पहुंची और वहां लॉकडाउन के असर का जायजा लिया.
लॉकडाउन: खानपुर मार्केट में पसरा सन्नाटा, आम दिनों में जहां रहती थी भीड़ - खानपुर मार्केट दिेल्ली
लॉकडाउन का व्यापक असर देश के हर राज्य में नजर आ रहा है. कुछ ऐसा ही नजरा राजधानी दिल्ली में भी दिखा. जब ईटीवी भारत की टीम खानपुर मार्केट पहुंची तो हर जगह महज सन्नाटा ही दिखा. आम दिनों में इस मार्केट में काफी भीड़-भाड़ रहती है.
खानपुर मार्केट में पसरा सन्नाटा
खानपुर में दिखा लॉकडाउन का असर
जब ईटीवी भारत की खानपुर पहुंची तो वहां हर जगह सन्नाटा पसरा था. चाहे मार्केट की बात करें या दुकानों की हर जगह लॉकडाउन का प्रभाव देखने को मिला. सड़क पर सर्फ इक्का-दुक्का ही लोग नजर आ रहे थे.
बता दें कि इस लॉकडाउन के समय में सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही आने-जाने की अनुमति दी जा रही हैं. आम दिनों में खानपुर मार्केट में लोगों की काफी भीड़ दिखाई देती है. लेकिन लॉकडाउन के दौरान यहां पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है.