नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. मंगलवार को ओखला से AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के 8 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की. इसमें जामिया नगर भी शामिल है. छापेमारीदिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े फर्जीवाड़े और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है. यह रेड प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत पड़ी है.
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली-एनसीआर की आठ जगहों पर छापेमारी कर सबूत जुटाया. वक्फ बोर्ड में गड़बड़ी करने का आरोप विधायक अमानतुल्लाह खान पर लगा है. आरोप है कि खान जब बोर्ड के अध्यक्ष थे तो उस दौरान नियमों का उल्लंघन कर 32 लोगों को भर्ती किया था. इस मामले में मनी लाॉड्रिंग की जानकारी मिलने के बाद ED की भी एंट्री हुई. अभी जांच जारी है. पिछले साल एन्टी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने भी खान से जुड़े 5 अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा था, जिसमें 12 लाख रुपए कैश, 1 बिना लाइसेंस वाली बरेटा पिस्तौल और 2 अलग-अलग बोर के कारतूस बरामद हुए थे.