दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में शॉल बेचने वाला बना चोर, 5 लग्जरी कारें बरामद - ऑटो लिफ्टर

जल्दी पैसे कमाने के लालच ने एक शॉल बेचने वाले को चोर बना दिया. आरोपी के पास से 5 चोरी की लग्जरी कारें बरामद की गई है जिसमें फॉर्च्यूनर, जीप कंपास, स्विफ्ट, बलेनो शामिल हैं.

शॉल बेचने वाला बना चोर ETV BHARAT

By

Published : Oct 18, 2019, 10:57 AM IST

नई दिल्ली: शॉल बेचने का काम छोड़कर लालच में लग्जरी कार चुराने के धंधे में लगे एक आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 5 चोरी की लग्जरी कारें बरामद की गई हैं जिसमें फॉर्च्यूनर, जीप कंपास, स्विफ्ट, बलेनो शामिल हैं. इसके अलावा फेक नंबर प्लेट्स कार लॉक भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान वाहिद के रूप में हुई है जो बुलंदशहर का रहने वाला है.

जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में बना चोर

ऐसे हुई गिरफ्तारी
साउथ ईस्ट जिले के डीसीपी चिन्मय विश्वाल ने बताया कि 13-14 अक्टूबर की रात हजरत निजामुद्दीन के रिहायशी इलाके से एक मारुति बलेनो कार चोरी हुई थी पीड़ित की शिकायत पर निजामुद्दीन पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू की. एसीपी के देखरेख और एसएचओ मुकेश वालिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. 12 घंटे के अंदर ही आरोपी को बुलंदशहर से दबोच लिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और अपने मुखबिर की मदद से 12 घंटे के अंदर बुलंदशहर में छापामारी कर आरोपी को कार समेत धर दबोचा.

पुलिस जांच में पता चला कि कार चोरी के चेचिस नंबर और नम्बर प्लेट बदलकर रिसीवर को बेच देता था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अनपढ़ है और भोपाल में शॉल बेचने का काम करता था कुछ महीने पहले ही बुलंद शहर के ऑटो लिफ्टर और रिसीवर के संपर्क में आया और जल्दी पैसा कमाने और लग्जरी लाइफ जीने के लिए उनके गैंग में शामिल हो गया.

इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने कार चोरी के सात मामले सुलझाने का दावा किया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और इस गैंग के अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details