दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सराय काले खां से नाइट शेल्टर होम को शिफ्ट करने के लिए डुसिब ने की फोर्स की मांग - नाईट शेल्टर होम

सराय काले खां में स्थित नाईट शेल्टर होम को हटाने को लेकर बीते दिनों दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी के ने डुसिब को खत लिखा था और नाइट शेल्टर होम को कहीं और शिफ्ट करने करने की अपील की गई थी. वहीं नाइट शेल्टर होम को हटाने को लेकर डुसिब ने जिला पुलिस से फोर्स की मांग की है.

Etv BharatF
Etv BharatF

By

Published : Feb 14, 2023, 11:01 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के महरौली में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर राजनीतिक गर्म है. वहीं इसी बीच दिल्ली के सराय काले खां में स्थित नाईट शेल्टर होम को हटाने को लेकर डुसिब ने जिला पुलिस से फोर्स की मांग की है. दरअसल इस नाईट शेल्टर होम को हटाने को लेकर बीते दिनों दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी के ने डुसिब को खत लिखा था और नाइट शेल्टर होम को कहीं और शिफ्ट करने करने की अपील की गई थी. उसके बाद अब डुसिब ने इस शेल्टर होम को शिफ्ट करने के लिए फोर्स की मांग की है.

दक्षिण पूर्वी जिले की डीसीपी ईशा पांडे ने डुसिब को लिखे पत्र में बीते 7 फरवरी को कहा था कि सराय काले खां में स्थित नाइट शेल्टर होम को हटाया जाए और इसके लिए कानून व्यवस्था का हवाला दिया गया था. पत्र में कहा गया हैं 2014 से डीडीए के लैंड पर नाईट शेल्टर होम चल रहा है, जिसका देखरेख एक एनजीओ कर रही है. जिसमें अपराधी प्रवृत्ति के लोग रहने लगे हैं, जो कानून व्यवस्था के लिए खतरा उत्पन्न करते हैं.

इसी के लिए डीसीपी साउथ ईस्ट ने डुसिब से इसे कहीं और शिफ्ट करने का निवेदन किया था. अब इसी के बाद सराय काले खान में स्थित उस नाइट शेल्टर होम को हटाने को लेकर डुसिब के एक्सक्यूटूटिव इंजीनियर ने डीसीपी साउथ ईस्ट से 15 फरवरी को फोर्स मांगी है. ताकि सराय काले खां में स्थित उस नाइट शेल्टर होम को हटाया जा सकें. साथ ही एक्सक्यूटूटिव इंजीनियर ने 15 फरवरी को सुबह 10:30 बजे सभी संबंधित कर्मचारी और अधिकारियों को सनलाइट कॉलोनी थाने पर उपस्थित होने को कहा है.

इसे भी पढ़ें:Demolition Drive in Mehrauli: राहत के लिए भाजपा नेताओं ने उपराज्यपाल से की मुलाकात

बता दें, सराय काले खां इलाके में अंतरराज्यीय बस अड्डा स्थित है. जहां से देश के अलग-अलग राज्यों के लिए बसें मिलती है. वहीं यहां पर हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन भी स्थित है. वहां से भी बड़ी संख्या में लोग आवाजाही करते हैं. इसके अलावा यहां पर रीजनल रेल का भी स्टेशन बनाया जा रहा है. यहां पर लंबे समय से बेसहारा लोगों के लिए नाइट सेल्टर होम की स्थापना की गई है, जिसको अब शिफ्ट करने की बात कही गईं है.

इसे भी पढ़ें:MCD के खिलाफ सदर बाजार के व्यापारियों का प्रदर्शन, जानिए पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details