नई दिल्ली:दिल्ली में शारदीय नवरात्र की तैयारी जोरों पर है. शहर में कई पूजा समितियों की ओर से इस बार कुछ अलग रूप में मां दुर्गा की प्रतिमा और पूजा पंडाल निर्माण की तैयारी जोरों पर है. इसी कड़ी में मिनी बंगाल के नाम से मशहूर सीआर पार्क में भी नवरात्र को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस साल नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमा और पूजा पंडाल को नया रूप दिए जाने की तैयारी युद्धस्तर पर चल रहा है. निर्माण कार्य में कारीगर लगे हुए हैं, वहीं पूजा समिति के पदाधिकारी से लेकर सदस्यगण भी इस तैयारी में जुटे हुए हैं.
वहीं, इस बार शारदीय नवरात्र के अवसर पर दी कोऑपरेटिव ग्राउंड दुर्गा पूजा समिति की ओर से क्या कुछ किया जा रहा है. इस संदर्भ में खास बातचीत के दौरान कोषाध्यक्ष लिपि चटर्जी ने बताया, "इस साल मां दुर्गा के पूजा पंडाल का निर्माण मां मुंडेश्वरी मंदिर के रूप में देने की तैयारी है. जिस जगह माता ने मुण्ड का वध किया था, वह जगह माता मुंडेश्वरी देवी के नाम से प्रसिद्ध हो गया. पूजा समिति के 48 साल पूरा होने पर इस मंदिर की थीम पर पंडाल बनाया जा रहा है."
लिपि ने बताया, "पूजा समिति की ओर से मां दुर्गा पूजा पंडाल की भव्यता और मां दुर्गा की प्रतिमा की साज-सज्जा और शृंगार पर भी फोकस रहेगा. आकर्षक लुक देने के लिए हर एक बिंदुओं पर तत्परता के साथ काम किया जा रहा है ताकि पूजा पंडाल को आकर्षक लुक दिया जा सके." बता दें कि मां मुंडेश्वरी देवी का मंदिर बिहार के कैमूर जिले में स्थित है. हिंदू पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि का पर्व रविवार, 15 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ होगा. शारदीय नवरात्रि का पर्व 23 अक्टूबर 2023 को समाप्त होगा.