दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

COVID-19 संकटः शाहीनबाग में प्रदर्शन खत्म, 10 लोग गिरफ्तार

शाहीनबाग में तकरीबन 101 दिनों से CAA, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में प्रदर्शन चल रहा था और लाखों लोग प्रभावित हो रहे थे. वहीं वर्तमान समय में कोरोना संकट को देखते हुए पुलिस ने 24 मार्च प्रदर्शन खत्म करा दिया.

due to Kovid-19 Shaheenbagh protest ends, 10 people arreste
शाहीनबाग

By

Published : Mar 25, 2020, 11:09 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के शाहीनबाग में चल रहे सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में प्रदर्शन को पुलिस ने खत्म करा दिया है. प्रदर्शन की वजह से ब्लॉक किए गए स्टेट हाईवे को सामान्य यातायात के लिए खोल दिया गया है.

101 दिनों के बाद शाहीनबाग में प्रदर्शन खत्म

वहीं पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें चार पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं. डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए शाहीनबाग प्रदर्शन को खत्म कराकर रोड को क्लियर करा दिया गया है.

रोड नंबर 13-ए था बाधित

डीसीपी ने बताया कि रोड नंबर 13-ए सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में प्रदर्शनकारियों द्वारा ब्लॉक किया गया था. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना के संकट को देखते हुए दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस के द्वारा 144 लगाई गई थी और प्रदर्शनकारियों को समझाया जा रहा था कि वह रोड खाली कर दें और अपने-अपने घरों में चले जाएं.

101 दिनों से चल रहा था प्रदर्शन

आपको बता दें शाहीनबाग में तकरीबन 101 दिनों से CAA, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में प्रदर्शन चल रहा था, जिसकी वजह से दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाला मुख्य सड़क बाधित था. प्रदर्शन के कारण प्रतिदिन लाखों लोग प्रभावित हो रहे थे. वहीं वर्तमान समय में कोरोना का भी संकट था, इसको देखते हुए पुलिस ने 24 मार्च को इस प्रदर्शन को खत्म करा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details