नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन में 35 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद तुगलकाबाद गांव में भी एहतियात तौर पर कदम उठाए गए हैं. लोगों को घर से ना निकलने को कहा जा रहा है. तुगलकाबाद गांव में भी ज्यादातर घरों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है. इसके साथ ही तुगलकाबाद एक्सटेंशन जोकि पहले से ही सील है, पुलिस ने बैरिकेडिंग के साथ पूरे इलाके को सील कर दिया है.
तुगलकाबाद एक्सटेंशन के बाद गांव तक पहुंचा कोरोना, कई घरों को किया गया क्वॉरेंटाइन - कोरोना वायर न्यूज
दक्षिणी दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ते जा रहा है. वहीं तुगलकाबाद एक्सटेंशन में 35 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद एहतियात के तौर पर तुगलकाबाद गांव में बहुत से घरों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.
तुगलकाबाद एक्सटेंशन में पहले 3 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया था. जिसमें से एक दुकानदार को यह संक्रमण था. जिसके बाद ही 35 लोगों में संक्रमण फैल गया और फिर इस पूरे इलाके को सील कर दिया गया. तुगलकाबाद एक्सटेंशन की अधिकतर गलियों को भी सील कर दिया गया है और यहां के कई घरों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
तुगलकाबाद एक्सटेंशन की गली नंबर-27 में एक घर को 12 अप्रैल से 12 मई तक क्वॉरेंटाइन किया गया है. ना तो किसी को घर के अंदर जाने की अनुमति है और ना ही कोई व्यक्ति घर से बाहर आ सकता है. इसके अलावा तुगलकाबाद गांव के छुरिया मोहल्ला में भी एक घर में कोरोना का संक्रमण पाया गया है, जिसके बाद सदस्यों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और घर को पूरी तरीके से सील कर दिया है.