नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बढ़ाने के भले ही कितने भी दावे दिल्ली सरकार द्वारा किए जाते हों, लेकिन दिल्ली में अक्सर डीटीसी बसों के बीच रास्ते में खराब होने की खबरें सामने आती रहती है. इसकी वजह से उसमें सवार यात्रियों को भी परेशानी होती है और इससे जाम की भी समस्या उत्पन्न होती है. इसी कड़ी में सोमवार को एमबी रोड पर काया माया पार्क के पास डीटीसी की क्लस्टर बस खराब हो गई. साथ ही कुछ ही समय बाद वहीं से गुजर रहा एक ट्रक भी खराब होकर बंद हो गया, जिसके कारण वहां लंबा जाम लग गया और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, डीटीसी की क्लस्टर बस बदरपुर की तरफ से एमबी रोड से काया माया पार्क होकर संगम विहार के तरफ जा रही थी. तभी वो काया माया पार्क के पास खराब हो गई, जिसकी वजह से उसमें सवार यात्रियों को परेशानी हुई और उनको दूसरे बस में बैठा कर भेजा गया. वहीं, सड़क पर खराब हुई बस के कारण यहां जाम लग गया. साथ ही बस के खराब होने के कुछ देर बाद वहीं से गुजर रहा एक ट्रक भी वहीं खराब हो गया, जिसके कारण ट्रैफिक की और समस्या उत्पन्न हो गई और एमबी रोड पर काया माया पार्क के पास लंबा जाम लगा.