दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सड़क पर खराब हुई डीटीसी की क्लस्टर बस, लगा लंबा जाम, यात्रियों को हुई परेशानी - डीटीसी की बस खराब होने से लगा लंबा जाम

बदरपुर की तरफ से संगम विहार जानेवाली एक डीटीसी की बस काया माया पार्क के पास खराब हो गई. इसके कुछ देर बाद वहीं पर एक ट्रक भी बंद हो गया. इससे वहां लंबा जाम लग गया और आने-जानेवाले लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 3, 2023, 8:33 PM IST

काया माया चौक पर खराब डीटीसी बस और एक ट्रक

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बढ़ाने के भले ही कितने भी दावे दिल्ली सरकार द्वारा किए जाते हों, लेकिन दिल्ली में अक्सर डीटीसी बसों के बीच रास्ते में खराब होने की खबरें सामने आती रहती है. इसकी वजह से उसमें सवार यात्रियों को भी परेशानी होती है और इससे जाम की भी समस्या उत्पन्न होती है. इसी कड़ी में सोमवार को एमबी रोड पर काया माया पार्क के पास डीटीसी की क्लस्टर बस खराब हो गई. साथ ही कुछ ही समय बाद वहीं से गुजर रहा एक ट्रक भी खराब होकर बंद हो गया, जिसके कारण वहां लंबा जाम लग गया और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, डीटीसी की क्लस्टर बस बदरपुर की तरफ से एमबी रोड से काया माया पार्क होकर संगम विहार के तरफ जा रही थी. तभी वो काया माया पार्क के पास खराब हो गई, जिसकी वजह से उसमें सवार यात्रियों को परेशानी हुई और उनको दूसरे बस में बैठा कर भेजा गया. वहीं, सड़क पर खराब हुई बस के कारण यहां जाम लग गया. साथ ही बस के खराब होने के कुछ देर बाद वहीं से गुजर रहा एक ट्रक भी वहीं खराब हो गया, जिसके कारण ट्रैफिक की और समस्या उत्पन्न हो गई और एमबी रोड पर काया माया पार्क के पास लंबा जाम लगा.

ये भी पढ़ेंः Delhi Metro Timing: DMRC ने बदला लास्ट ट्रेन का समय, जानिए किस स्टेशन से कब मिलेगी अंतिम ट्रेन

ट्रैफिक पुलिस ने यातायात संबंधी जानकारी ट्विट कीः दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सेक्टर 12 आरके पुरम बस स्टॉप के पास एक बस के खराब होने के कारण हयात से धौला कुआं की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है. कृपया इस मार्ग के प्रयोग से बचें. इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी कि रोशनारा रेड लाइट के पास बस के खराब हो जाने से रोशनारा रोड से पूलबंगश की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित है. कृपया इसे प्रयोग करने से बचें. हालांकि, कुछ देर बाद दोनों बसों को सड़क से हटा लिया गया. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी कि आईआईटी फ्लाईओवर पर एक बड़ा ट्रक खराब हो गया है, जिसकी वजह से मुनीरिका से चिराग दिल्ली की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित है.

ये भी पढे़ंः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल लापता

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details