नई दिल्ली: भारत बंद की सच्चाई जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में गई, तो वहां पर देखा कि भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. लेकिन इस भारत बंद में सबसे बड़ी बात है कि 20 राजनीतिक पार्टियों सहित आम आदमी पार्टी भी लगातार भारत बंद के समर्थन का दावा कर रही है.
भारत बंद के समर्थन में CM केजरीवाल..! दिल्ली में सरपट दौड़ रही DTC बसें - दिल्ली DTC बस भारत बंद
राजधानी दिल्ली में बीते 13 दिनों से किसान आंदोलनरत हैं. किसानों की यही मांग है कि सरकार ने जो 3 नए कानून बनाए हैं, सरकार उन तीनों कानून को वापस ले. इसी बीच किसानों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. ईटीवी भारत ने ग्राउंड जीरो से भारत बंद के असर की सच्चाई जानी...
![भारत बंद के समर्थन में CM केजरीवाल..! दिल्ली में सरपट दौड़ रही DTC बसें DTC buses operating in Delhi despite Bharat bandh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9804843-29-9804843-1607411198164.jpg)
भारत बंद के बावजूद भी दिल्ली में DTC बसें चालू
भारत बंद के बावजूद भी दिल्ली में DTC बसें चालू
लेकिन केजरीवाल सरकार डीटीसी बसों को हर रोज की तरह सुचारू रूप से आज भी चलवा रही है. ईटीवी भारत ने डीटीसी बस के ड्राइवरों से बात की तो उन लोगों का यही कहना है कि उन्हें सरकार की तरफ से आदेश आया है कि भारत बंद के दौरान कोई भी बसें नहीं रोकी जाएंगी. बल्कि हर रोज की तरह सारी बसों को सुचारू रूप से चलाया जाएगा.
ऑटो ड्राइवर ने ईटीवी भारत को बताया कि परमानेंट सवारी होने की वजह से वे लेकर जा रहे हैं, लेकिन वह किसानों के साथ खड़े हैं और भारत बंद का समर्थन पूरी तरीके से कर रहे हैX.
Last Updated : Dec 8, 2020, 1:45 PM IST