नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के महरौली बस टर्मिनल पर इन दिनों सब्जी मंडी लगाई जा रही है. बसों को कुतुब मीनार पर खड़ा किया जा रहा है. बस ड्राइवरों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने डीटीसी बस चालकों से इसको लेकर बातचीत की.
चालकों को नहीं मिल रही सुविधा
इस दौरान बस चालकों का कहना है कि उन्हें बस टर्मिनल वापस दिया जाए क्योंकि कुतुब मीनार पर ना तो उनके लिए खाने के लिए जगह है और ना ही पीने के लिए पानी मिल रहा है. स्थानीय प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है कुछ ड्राइवरों का यह भी मानना है कि महरौली बस टर्मिनल में जहां बस एक बार में घूमकर जाती थी. अब वही बसों को घुमाने के लिए 5 से 10 मिनट का समय लग रहा है. हादसे होने की संभावनाएं भी बढ़ जाते हैं. साथ ही लंबा जाम भी लग जाता है.