दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महरौली बस टर्मिनल: सुनिए बस चालकों का दर्द, प्रशासन बेखबर - डीटीसी बस चालकों महरौली बस टर्मिनल

दिल्ली के महरौली बस टर्मिनल पर सब्जी मंडी लगाने से ना सिर्फ स्थानीय लोग परेशान है. इसका असर बस चालकों पर भी पड़ रहा है. चालकों के सामने काफी दिक्कतें आ गई है. इस खबर के जरिए सुनिए डीटीसी बस चालकों का क्या कहना है.

DTC bus drivers facing problem due to vegetable market at mehraulli bus terminal
महरौली बस टर्मिनल के कारण बढ़ी चालकों की परेशानी

By

Published : Sep 15, 2020, 1:58 PM IST

नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के महरौली बस टर्मिनल पर इन दिनों सब्जी मंडी लगाई जा रही है. बसों को कुतुब मीनार पर खड़ा किया जा रहा है. बस ड्राइवरों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने डीटीसी बस चालकों से इसको लेकर बातचीत की.

महरौली बस टर्मिनल के कारण बढ़ी चालकों की परेशानी

चालकों को नहीं मिल रही सुविधा

इस दौरान बस चालकों का कहना है कि उन्हें बस टर्मिनल वापस दिया जाए क्योंकि कुतुब मीनार पर ना तो उनके लिए खाने के लिए जगह है और ना ही पीने के लिए पानी मिल रहा है. स्थानीय प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है कुछ ड्राइवरों का यह भी मानना है कि महरौली बस टर्मिनल में जहां बस एक बार में घूमकर जाती थी. अब वही बसों को घुमाने के लिए 5 से 10 मिनट का समय लग रहा है. हादसे होने की संभावनाएं भी बढ़ जाते हैं. साथ ही लंबा जाम भी लग जाता है.

ये भी पढ़िए-महरौली: सब्जी विक्रताओं की गुहार, 'महरौली सब्जी मंडी को शिफ्ट कर दो सरकार'

लंबे जाम से परेशान लोग

लंबा जाम लगने से बस ड्राइवरों के साथ-साथ आम लोगों को भी दिक्कत हो रही है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि हम लोग ऑटो का किराया नहीं दे सकते हैं. आने-जाने के लिए 10 रुपये लगते है. वे लोग पैदल आते-जाते हैं, जिसके चलते कभी-कभी ऑफिस देरी से पहुंचते हैं. लोगों में स्थानीय प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश भी है.


आपको बता दें कि इस वक्त महरौली बस टर्मिनल पर सब्जी मंडी लगाई जा रही है. वहां पर सब्जी विक्रेता भी खुश नहीं है. विक्रेताओं का कहना है कि स्थानीय प्रशासन सब्जी मंडी को पुरानी जगह पर शिफ्ट कर दें, जिससे उन लोगों का व्यापार अच्छे से चल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details