नई दिल्ली: दिल्ली के बदरपुर महरौली सड़क पर एक डीटीसी बस में आग लगने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार यह वीडियो गुरुवार शाम का है, जब बदरपुर से लाल कुआं की तरफ जा रही डीटीसी की बस में आग लग गई है, जिसके बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बस में मौजूद यात्रियों को बाहर निकाला गया और इसकी सूचना फायर विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
दिल्ली डीटीसी बस में आग: जानकारी के अनुसार इस हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर के सतर्कता के कारण समय रहते बस में मौजूद सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. बता दें कि डीटीसी की बसों में आग लगने की घटनाएं अक्सर सामने आते रहती है, हाल ही में बीते 19 फरवरी को दिल्ली के हैदरपुर बादली इलाके में एक डीटीसी की बस में आग लग गई थी. उससे पहले 6 फरवरी को कंझावला इलाके में भी एक डीटीसी के लो फ्लोर बस में आग लग गई थी, हालांकि इस दौरान भी सभी यात्री बाल-बाल बच गए थे.