दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में सस्ते गल्ले राशन की 6 दुकानों के लिए लॉटरी के माध्यम से हुआ ड्रॉ

कलेक्ट्रेट कार्यालय में गुरुवार को सस्ते गल्ले की राशन की 6 दुकानों के लिए लॉटरी के माध्यम से ड्रॉ हुआ. इन सभी राशन की दुकानों के लिए ड्रॉ के माध्यम से विक्रेताओं का चयन किया गया, जिसमें 5 दुकानों के लिए ड्रॉ हुआ. वहीं छठी दुकान मृतक आश्रित के लिए रिक्त चल रही थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 8, 2023, 6:50 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:सस्ते गल्ले की राशन की 6 दुकानों के लिए गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में लॉटरी के माध्यम से ड्रॉ हुआ. यह ड्रॉ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में रिक्त चल रही राशन की दुकानों के लिए किया गया, जिसमें 5 दुकानों के लिए ड्रॉ हुआ. जबकि, छठी दुकान मृतक आश्रित के लिए रिक्त चल रही थी. इन सभी राशन की दुकानों के लिए ड्रॉ के माध्यम से विक्रेताओं का चयन किया गया.

दरअसल, गौतम बुद्ध नगर में सस्ते गल्ले राशन की 6 दुकानें रिक्त चल रही थी, जिनमें प्राधिकरण के अधिसूचित ग्राम नवादा, अच्छेजा, भनौता, मुद्दीनपुर कानावनी, जौनसमाना (सादोपुर) तथा ग्राम बीरमपुर (मृतक आश्रित) में रिक्त चल रही थी. इनके लिए जिला प्रशासन ने पिछले महीने अधिसूचना जारी की थी. इन्हीं दुकानों के लिए गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट में लॉटरी से आवेदकों का चयन किया गया.

इसे भी पढ़ें:वेव मेगा सिटी की 38 दुकानों की होगी नीलामी, RERA का बकाया न देने पर हुई कार्रवाई

जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने बताया कि चयन समिति द्वारा आवेदकों के समक्ष लॉटरी के माध्यम से विक्रेताओं का चयन किया गया, जिसमें ग्राम नवादा की उचित दर दुकान के लिए सुरेंद्र सिंह, ग्राम अच्छेजा की उचित दर दुकान के लिए कुसुम कुमारी, ग्राम भनौता उचित दर दुकान के लिए प्रदीप कुमार, ग्राम मुद्दीनपुर कानावनी की उचित दर दुकान के लिए शैलेंद्र गौतम, जौनसमाना सादोपुर की उचित दर दुकान के लिए रोहित तथा बीरमपर (मृतक आश्रित) की उचित दर दुकान के लिए विनोद कुमार का चयन हुआ.

चमन शर्मा ने बताया कि इन सभी छह दुकानों में एक मृतक आश्रित के लिए आरक्षित थी. बाकी पांच अन्य सस्ते गल्ले की राशन की दुकानों के लिए 29 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से लॉटरी द्वारा ड्रॉ के माध्यम से अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गुरुवार को लॉटरी ड्रॉ के माध्यम से संपन्न हुआ.

इसे भी पढ़ें:डूब क्षेत्र में किसी तरह के निर्माण का अधिकार नहीं: सीईओ

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details