दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CAA विरोध: जामिया पहुंचे डॉ. भीमराव अंबेडकर के पोते, BJP-RSS पर साधा निशाना - protest against CAA

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के पौत्र राजरत्न अंबेडकर को प्रदर्शनकारी छात्रों ने आमंत्रित किया. राजरत्न अंबेडकर ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

CAA PROTEST
सीएए प्रोटेस्ट

By

Published : Jan 13, 2020, 7:29 PM IST

नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन लगातार जारी है. जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र भी लगातार सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान हर रोज किसी ना किसी नए चेहरे को बुलाते हैं और CAA को वापस लेने की गुहार लगाते हैं.

सीएए का विरोध जारी

डॉ. भीमराव अंबेडकर के पोते ने किया सीएए का विरोध
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के पौत्र राजरत्न अंबेडकर को जामिया के प्रदर्शनकारी छात्रों ने आमंत्रित किया. राजरत्न अंबेडकर ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अमित शाह इस देश के हुक्मरान नहीं है कि जो मन में आए करते रहेंगें.

बीजेपी और RSS पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि हम साल 2013 से ही आवाज लगा रहे हैं कि मोदी सरकार संविधान को बदलने जा रही है. आखिरकार मोदी सरकार ने सीएए को लागू कर दिया. लेकिन अब मोदी सरकार कानून और संविधान नहीं बदल पाएगी. क्योंकि आप लोग मेरे साथ हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि देश को पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से खतरा नहीं है. बल्कि उससे ज्यादा खतरा आरएसएस से है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details