नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार अब कई एहतियात बरत रही है. कोरोना मरीजों की पहचान के लिए अब दिल्ली सरकार के निर्देश पर जैतपुर, मीठापुर, मोड़बंद आदि क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे अभियान शुरू किया गया है.
दिल्ली में शुरू हुआ डोर टू डोर सर्वे अभियान इसके तहत आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर घर-घर जाकर सर्दी, खांसी, बुखार आदि पीड़ितों की पहचान कर रहे हैं. वह हर परिवार के सदस्यों का नाम, पता, उम्र, मोबाइल नंबर आदि रजिस्टर पर अंकित कर रही है. सर्वे कर रही कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें अभियान में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है.
इसलिए शुरू किया गया सर्वे
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसलिए इसकी रोकथाम और मरीजों की पहचान के लिए सर्वे शुरू किया गया है. इसमें सभी लोगों से सर्दी, खासी, बुखार का जायजा लिया जा रहा है. इस दौरान अगर कोई उक्त पीड़ित मिलता है, तो उससे डॉक्टर या स्वास्थ्यकर्मी संपर्क कर सारी जानकारी जुटाएंगे.
इलाके में मिले 119 मरीज
कोरोना मरीज आरोग्य सेतू एप पर जारी अपडेट्स के अनुसार जैतपुर के एक किलोमीटर के दायरे में बीते 28 दिनों के दरम्यान 119 कोरोना मरीज मिले. बता दें कि क्षेत्र में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है.