नई दिल्ली : साल का आखिरी चंद्रग्रहण (Chandra Grahan) शुरू हो गया है, जो शाम के 6:19 बजे तक रहेगा. ग्रहण भारत में ज्यादातर हिस्सों में आंशिक रूप से दिखाई देगा. सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश में पूर्ण चंद्र देखने को मिलेगा. चंद्र ग्रहण के दौरान दिल्ली के कालकाजी मंदिर का कपाट खुला रहेगा. कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि यह चंद्र ग्रहण साल का अंतिम चंद्रग्रहण है जो 8 नवंबर को 2:40 से शुरू होकर शाम 6:19 तक रहेगा.
उन्होंने बताया कि यह चंद्र ग्रहण कर्क राशि, तुला राशि, कुंभ राशि और मीन राशि के लिए शुभ है. इन राशि वालों को अर्थ लाभ और मानसिक प्रसन्नता होगी. वहीं अन्य राशि वालों को विशेष रूप से मेष राशि वालों के लिए पीड़ादायक है. इससे राहत के लिए उनको पूजा पाठ करना चाहिए. साथ ही महामृत्युंजय का जाप करना चाहिए.
उन्होंने बताया कि यह समय साधकों के लिए शुभ होता है इस दौरान जो मंत्र की साधना करते हैं तो उसकी सिद्धि होती है. महंत ने बताया कि ग्रहण के दौरा कालकाजी मंदिर बंद नहीं होता है और इस ग्रहण के दौरान कपाट खुला रहेगा. क्योंकि मां कालका को कालचक्र की स्वामिनी है. उन पर ग्रह नक्षत्रों का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. ग्रहण के दौरान कालकाजी मंदिर खुला रहेगा.