दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चंद्र ग्रहण में भी खुला रहेगा दिल्ली का कालकाजी मंदिर, महंत ने बताई बड़ी वजह - साल 2022 का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण

साल 2022 का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण दो बजकर 40 मिनट से शुरू हो गया है. भारत में ग्रहण शाम 4 बजकर 23 मिनट से शुरू होकर 6 बजकर 19 मिनट पर लगेगा. भारत में सबसे पहले चंद्रग्रहण अरुणाचल प्रदेश में दिखाई देगा. चंद्र ग्रहण के दौरान दिल्ली के कालकाजी मंदिर का कपाट खुला रहेगा.

delhi news
दिल्ली का कालकाजी मंदिर

By

Published : Nov 8, 2022, 4:48 PM IST

नई दिल्ली : साल का आखिरी चंद्रग्रहण (Chandra Grahan) शुरू हो गया है, जो शाम के 6:19 बजे तक रहेगा. ग्रहण भारत में ज्यादातर हिस्सों में आंशिक रूप से दिखाई देगा. सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश में पूर्ण चंद्र देखने को मिलेगा. चंद्र ग्रहण के दौरान दिल्ली के कालकाजी मंदिर का कपाट खुला रहेगा. कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि यह चंद्र ग्रहण साल का अंतिम चंद्रग्रहण है जो 8 नवंबर को 2:40 से शुरू होकर शाम 6:19 तक रहेगा.

उन्होंने बताया कि यह चंद्र ग्रहण कर्क राशि, तुला राशि, कुंभ राशि और मीन राशि के लिए शुभ है. इन राशि वालों को अर्थ लाभ और मानसिक प्रसन्नता होगी. वहीं अन्य राशि वालों को विशेष रूप से मेष राशि वालों के लिए पीड़ादायक है. इससे राहत के लिए उनको पूजा पाठ करना चाहिए. साथ ही महामृत्युंजय का जाप करना चाहिए.

महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत

उन्होंने बताया कि यह समय साधकों के लिए शुभ होता है इस दौरान जो मंत्र की साधना करते हैं तो उसकी सिद्धि होती है. महंत ने बताया कि ग्रहण के दौरा कालकाजी मंदिर बंद नहीं होता है और इस ग्रहण के दौरान कपाट खुला रहेगा. क्योंकि मां कालका को कालचक्र की स्वामिनी है. उन पर ग्रह नक्षत्रों का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. ग्रहण के दौरान कालकाजी मंदिर खुला रहेगा.

ये भी पढ़ें :Chandr Grahan 2022 : चंद्र ग्रहण आज, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

धार्मिक नजरिए से ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है. ग्रहण के समय मंदिरों के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं और पूजा-पाठ व धार्मिक अनुष्ठान करना वर्जित होता है. जब ग्रहण काल चल रहा हो तो इस दौरान कई मंत्रों का जाप करना लाभकारी रहता है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली की पहली लाइन पर भी आज से दौड़ेगी 8 कोच वाली मेट्रो

ABOUT THE AUTHOR

...view details