दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Noida Police: घरेलू सहायिका पति के साथ गिरफ्तार, चोरी के लाखों रुपए बरामद - नोएडा पुलिस की ताजा खबरें

थाना बीटा 2 पुलिस ने चोरी के आरोप में घरेलू सहायिका और उसके पति को दनकौर रेलवे स्टेशन खिलजी हाफिजपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के लाखों रुपए बरामद किए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 20, 2023, 9:22 PM IST

घरेलू सहायिका पति के साथ गिरफ्तार

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: घर में चोरी करने वाले घरेलू सहायिका और उसके पति को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपितों की पहचान हाफीजपुर क्षेत्र के मोहल्ला प्रजापति निवासी ममता व उसके पति राजेंद्र के रूप में की गई है. पुलिस ने दोनों के पास से कुल 15.40 लाख रुपए बरामद किए.

दरअसल, मनीष सिंघल अपने परिवार के साथ पूर्वांचल रॉयल सिटी में टॉवर संख्या 12 A सेक्टर चाई-फाई में रहते हैं. 18 अगस्त को थाना बीटा-2 पुलिस को चोरी होने की शिकायत मनीष सिंघल ने दी. पीड़ित ने बताया कि घरेलू सहायिका, जो पिछले कई वर्षों से घर में काम कर रही थी, वह 23.5 लाख रुपए चोरी कर फरार हो गई. शिकायत में पीड़ित ने बताया कि 500 रुपए के नोट की 47 गड्डी उनके घर से चोरी की गई.

एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि मनीष सिंघल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. रविवार को पुलिस ने दनकौर रेलवे स्टेशन खिलजी हाफिजपुर से घरेलू सहायिका को उसके पति के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से बरामद रुपए के अलावे दो पासबुक जब्त किया है, जिनमें चोरी के रुपए जमा किए थे. दोनों पासबुक केनरा बैंक का है. साथ ही आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन और एक बैग में एक लेडीस पर्स भी पुलिस को मिला है.

दहेज उत्पीड़न मामले में 8 लोगों पर मुकदमा:नोएडा के महिला थाने में एक महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, फिलहाल इस मामले में किसी की कोई गिरफ्तारी अभी नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें:

  1. Crime in Delhi: रोहिणी पुलिस ने 4 चोरी के मोबाइल के साथ 2 चोरों को पकड़ा, कई और मामलों में हैं आरोपी
  2. चोरी छुपे स्क्रैपिंग यार्ड बनाकर कबाड़ की गाड़ियों को काटने के मामले का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details