दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

क्लीनिक से घर लौट रही महिला को कुत्ते ने काटा, शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी - सेक्‍टर बीटा 2

नोएडा में एक बार फिर कुत्ते के काटने का मामला सामने आया है. इस बार सेक्‍टर बीटा-2 में में रहने वाली महिला पर कुत्ते ने हमला कर दिया. इस घटना में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई. इस मामले में महिला ने कुत्ते के मालक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. (dog bitten woman returning home from clinic in noida)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 9, 2022, 10:31 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:शहर में कुत्‍तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. शहर के एक पॉश सेक्‍टर से गुजर रही महिला पर एक कुत्‍ते ने हमला कर दिया. पीड़िता चिकित्‍सक से फिजियोथैरेपी कराकर घर लौट रही थी, जिसके बाद यह घटना हुई. (Dog bitten woman returning home after doing physiotherapy) पीड़िता ने मकान नंबर के आधार पर मामले की पुलिस में शिकायत की है. शिकायत के बाद थाना बीटा-2 पुलिस ने मामला दर्ज कर जाच शुरू कर दी है.

दरअसल, सेक्‍टर बीटा-2 में में रहने वाली ललिता सिसोदिया गुरुवार को सेक्‍टर में स्थित जैन मंदिर के पास फिजियोथैरेपी सेंटर में फिजियोथैरेपी कराकर घर लौट रही थी. वह कुछ दूर ही पहुंची थी कि एक मकान से कुत्‍ता बाहर निकला और तेजी से उनकी ओर झपटा. जब तक वह खुद कुत्‍ते के इरादों को समझ पाती कुत्‍ते ने उनके ऊपर हमलर कर दिया.

पीड़िता ने कुत्‍ते की पहुंच से खुद करे छुड़ाने का काफी प्रयास किया, लेकिन कुत्‍ते ने एक के बाद एक कई बार हमला कर काटा. पीड़िता की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और भगाया, जिसके बाद पीड़िता कुत्‍ते की पकड़ से मुक्‍त हो सकी. इस घटना में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई.

मकान मालिक का अवामनवीय व्‍यवहार

पीड़िता के पति मनोज सिसोदिया ने बताया कि कुत्‍ता उनकी पत्‍नी को काटने के बाद वापस उसी घर में लौट गया. पीड़िता भी उसी मकान में पहुंची और मकान मालिक तथा सदस्‍यों को सारी घटना के बारे में बताया. उनका कहना है कि पहले तो उन्‍होंने इस बात से इनकार कर दिया कि वह उनका कुत्‍ता है. बाद में जब यह साबित हो गया कि कुत्‍ता उनके ही घर से निकला था, तो कहने लगे कि उन्‍होंने उसको एंटी रैबीज के इंजेक्‍शन लगवाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा की ग्रेटर नोएडा से हुई शुरुआत

पीड़िता को घर जाकर नमक मिर्च लगाने की दी सलाह

पीड़िता को कुत्ते के काटने के बाद जब महिला ने उसके मकान मालिक से शिकायत की तो उन्होंने पहले तो सही तरीके से बात नहीं की और फिर पीड़िता को घर जाकर नमक मिर्च लगाने की सलाह भी दे डाली. पीड़िता के पति मनोज सिसोदिया ने बताया कि उनकी पत्‍नी ने पुलिस को मामले में मकान नम्‍बर के आधार पर लिखित तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details