दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

इलाज कराने आई महिला से डॉक्टर ने किया डिजिटल रेप, डॉक्टर गिरफ्तार - क्या होता है डिजिटल रेप

नोएडा में डॉक्टर के पेशे को शर्मसार करते हुए एक डॉक्टर से इलाज कराने आई एक महिला के साथ डिजिटल रेप की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में महिला ने 22 सितंबर में ही डॉक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद अब जाकर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

w
w

By

Published : Nov 9, 2022, 8:29 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 8:51 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के भंगेल गांव में क्लीनिक चलाने वाले एक डॉक्टर को उसके यहां उपचार कराने आई महिला के साथ कथित रूप से ‘डिजिटल बलात्कार’ करने के मामले में गिरफ्तार किया है. (Police arrested a doctor in case of digital rape) इस संबंध में पीड़ित महिला ने थाने पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया. डॉक्टर के खिलाफ महिला ने 7 सितंबर 2022 को मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस मामले की जांच करते हुए अब जाकर आरोपी को थाना क्षेत्र के सेक्टर 92 के पास से गिरफ्तार किया गया है. थाने पर दर्ज मुकदमे के आधार पर आरोपी को पुलिस ने न्यायालय भेजा है.

थाना फेस 2 सेन्ट्रल नोएडा पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी डाक्टर को गिरफ्तार किया है. थाना फेस 2 पुलिस द्वारा धारा 354 (क)/376 आईपीसी के अंतर्गत अभियुक्त डॉक्टर सचिन कुमार को नोएडा के सेक्टर 92 गंदे नाले के पुल के पास से गिरफ्तार किया है. पूछताछ और जांच में सामने आया कि महिला को पाइल्स की शिकायत थी, जिसका इलाज कराने वह आरोपी डॉक्टर के पास गई हुई थी. जहां आरोपी डॉक्टर ने महिला के साथ डिजिटल रेप की वारदात को अंजाम दिया था.

इलाज कराने आई महिला से डॉक्टर ने किया डिजिटल रेप

ये भी पढ़ें:मैट्रिमोनियल साइट के जरिए धोखाधड़ी करनेवाला आरोपी ईटीवी भारत के कैमरे पर कबूला गुनाह

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन साद मियां खान ने बताया कि पीडिता अपनी बीमारी के इलाज के लिए अभियुक्त के क्लीनिक भंगेल आई थी, दौराने इलाज अभियुक्त ने महिला के साथ छेडखानी करते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता की दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है.

क्या होता है डिजिटल रेप?

डिजिटल रेप डिजिट और रेप शब्द से मिलकर बना है. अंग्रेजी में अंगुली, अंगूठा, पैर आदि को डिजिट कहा जाता है. अगर कोई शख्स महिला, किशोरी या बच्ची से बिना उसकी सहमति से अपनी उंगलियों या पैर के अंगूठे से पेंट्रेशन करता है तो वह डिजिटल रेप कहलाता है. विदेशों की तरह भारत में भी इसे लेकर क़ानून है

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 9, 2022, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details