दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

4 घंटे तक जाम रहा डीएनडी, अमन बैंसला आत्महत्या मामले में न्याय की मांग - Jam due to protest in dnd

अमल बैंसला आत्महत्या मामले में आरोपी सिंगर समेत तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गुर्जर समुदाय के लोगों ने डीएनडी पर प्रदर्शन किया. जिससे लाजपत नगर तक लंबा जाम लग गया. हालांकि अधिकारियों के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ और जाम खोला गया.

DND jammed for more than 4 hours in delhi
4 घंटे से अधिक समय तक जाम रहा डीएनडी

By

Published : Oct 30, 2020, 7:01 AM IST

नई दिल्ली:अमन बैंसला आत्महत्या के मामले को लेकर गुर्जर समुदाय के लोगों ने डीएनडी पर प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की. इस दौरान दिल्ली से नोएडा के तरफ जाने वाला ट्रैफिक 4 घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा. ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने किलोकरी गांव के पास से ट्रैफिक को डायवर्ट किया. जिसके चलते गाड़ियों को सराय काले खां के तरफ डायवर्ट किया गया.

4 घंटे तक जाम रहा डीएनडी

आश्वासन के बाद खत्म हुआ प्रदर्शन

इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में गुर्जर समुदाय के लोग रहे, जिनमें महिलाएं भी शामिल थी. यह प्रदर्शन तकरीबन 4 घंटे से अधिक समय तक चला. वहीं पुलिस के आला अधिकारियों से मिले उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद प्रदर्शन को खत्म किया गया. जिसके बाद दिल्ली से नोएडा के तरफ जाने वाला डीएनडी होकर ट्रैफिक रूट खुला. इस दौरान किलोकरी से लेकर लाजपत नगर तक लंबा जाम देखने को मिला.

महिला सिंगर समेत तीन पर कार्रवाई करने की मांग
बता दें कि रोहिणी इलाके में रहने वाले अमन बैंसला ने बीते सितंबर महीने में आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या करने से पहले उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, जिसमें एक हरियाणा की महिला सिंगर समेत तीन लोगों को प्रताड़ित और धोखा देने का आरोप लगाया था. उसके बाद परिजनों ने इस घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस से शिकायत की थी. जिसमें मांग की थी कि इस मामले में तीनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उसकाने का मामला दर्ज हो और आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई करे. इन्हीं सब मांगों को लेकर बुधवार को अमन बैंसला के परिजनों के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने डीएनडी पर प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details