नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में यमुना के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसी यमुना के तेज बहाव के बीच सोमवार शाम को दिल्ली के कालिंदीकुंज यमुना घाट के पास यमुना में एक युवक डूबता हुआ नजर आया. वो बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा था, जिसके बाद कालिंदी कुंज घाट पर मौजूद गोताखोरों ने उसको लहरों से बचाकर बाहर निकाला. उसके बाद उसे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल युवक सकुशल बताया जा रहा है.
वहीं, युवक के यमुना में डूबने के दौरान का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो यमुना के लहरों के बीच फंसा नजर आ रहा है. कालिंदी कुंज घाट पर मौजूद गोताखोरों ने बताया कि सोमवार शाम करीब 7 बजे एक युवक यमुना के लहरों में फंसा हुआ था और वह डूब रहा था. वह बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा था. तभी कालिंदीकुंज घाट पर मौजूद गोताखोर आनन-फानन में बोट लेकर यमुना की लहरों के बीच पहुंचे और युवक को सकुशल बोट के जरिए बाहर निकाला. बाहर निकलने के बाद युवक कुछ देर तक बेहोश पड़ा रहा. कुछ देर के बाद उसको होश आया. उसके बाद पुलिस और एंबुलेंस की मदद से उसको अस्पताल भेजा गया. फिलहाल युवक के बारे में जानकारी मिली है कि युवक सकुशल है.
इसे भी पढ़ें:सिग्नेचर ब्रिज से एक लड़की ने यमुना नदी में लगाई छलांग, रेस्क्यू टीम ने बचाई जान