नई दिल्ली:पूरे दुनिया के साथ ही आज भारत में भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज दिल्ली के अंबेडकरनगर एरिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला सशक्तीकरण को लेकर एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसमें ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स अमनप्रीत ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. साथ ही IRS ऑफिसर डॉ विशाखा के साथ-साथ अंबेडकर नगर थाने के एसएचओ मुकेश कुमार मोगा भी मौजूद रहे. वहीं ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स टैक्स अमनप्रीत ने कहा कि दिल्ली पुलिस की मदद से आज महिलाओं को जागरूक करने का काम किया.
अंबेडकरनगर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया उन्होंने कहा कि हर कोई महिला सोचती है कि कोई महिला आएगी और हालात को बदल देगी. लेकिन ऐसा होने वाला तो नहीं है. इसीलिए हर महिला को आगे आना होगा, हर एक महिला के अंदर बहुत पावर है. वहीं आज के. टेंट इंडस्ट्रीज ने तुगलकाबाद एवं गोविंद पुरी की स्कूली छात्राओं और महिलाओं के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया और रि पैड को बांटा गया.
Kay Tent का ब्रांड, रि-पैड, एक स्मार्ट मासिक धर्म समाधान और डिस्पोजेबल पैड के लिए एक स्वस्थ और पारिस्थितिक रूप से व्यवहार्य विकल्प प्रदान करता है. इसे 2 साल तक धोया और पुन: उपयोग किया जा सकता है. रि-पैड को उच्च गुणवत्ता वाले माइक्रोबियल माइक्रोफाइबर से बेहतर शोषक तकनीक के साथ बनाया गया है, जो आराम और समग्र स्वच्छता सुनिश्चित करता है.
ये भी पढ़ें:-ललित कला अकादमी में पेंटिंग्स प्रदर्शनी, उकेरी जा रही महिलाओं की भूमिका
आईआरएस अमन प्रीत ने सभी महिलाओं को वर्जित और कलंक से मुक्त स्थायी मासिक धर्म को प्रोत्साहित करने की सराहनीय पहल की है. डॉ विशाखा आईआरएस आयुक्त ने भी सभी महिलाओं के साथ समय बिताया और उनकी चिकित्सा समस्याओं पर चर्चा की. इस कार्यक्रम के लिए दिल्ली पुलिस ने रि-पैड की पूरी मदद की.
ये भी पढ़ें:-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: रेलवे ने बहादुर महिला वॉरियर्स के नाम पर समर्पित किए 7 इंजन