नई दिल्ली: संगम विहार के एमबी रोड पर स्थित मोहल्ला क्लीनिक का हाल बदहाल है. यहां अक्सर गंदा पानी जमा हो जाता है. जिससे लोगों को परेशानी होती है. संगम विहार विधानसभा क्षेत्र के बत्रा एमबी रोड के पास मोहल्ला क्लीनिक है. यहां पर मरीजों का इलाज होता है लेकिन इसके आसपास अक्सर गंदगी का अंबार रहता है. यहां की एक समस्या यह भी है कि अक्सर आसपास का पानी जमा हो जाता है.
संगम विहार के मोहल्ला क्लीनिक के पास गंदा पानी जमा हाेने से मरीज परेशान - संगम विहार के एमबी रोड पर मोहल्ला क्लीनिक
संगम विहार के एमबी रोड पर स्थित मोहल्ला क्लीनिक का हाल बदहाल है. यहां अक्सर गंदा पानी जमा हो जाता है, जिससे लोगों को परेशानी होती है.
![संगम विहार के मोहल्ला क्लीनिक के पास गंदा पानी जमा हाेने से मरीज परेशान संगम विहार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15688516-1032-15688516-1656498365478.jpg)
संगम विहार
संगम विहार के मोहल्ला क्लीनिक के पास गंदा पानी जमा हाेने से मरीज परेशान
पानी जमा हाेने से गंदा और बदबूदार हो जाता है जिससे यहां आने वाले मरीजों को समस्या होती है. लाेगाें ने बताया कि यह समस्या लंबे समय से है. अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं. बीते दिनों बीजेपी के पूर्व विधायक विजय जौली ने वीडियो जारी कर इस मोहल्ला क्लीनिक की दुर्दशा को दिखाया था और इसको लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया था.
TAGGED:
Sangam Vihar MB Road