दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों पर बह रहा नाले का गंदा पानी, लोग परेशान - industrial area of delhi

दिल्ली में नालों की सफाई एक बड़ी समस्या है. ओखला औद्योगिक क्षेत्र के फेस वन इलाके के F ब्लॉक में सड़कों पर नाले का गंदा पानी बह रहा है. नाले की सही तरीके से सफाई नहीं हो रही है. जिस कारण कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी काफी परेशान हैं

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 24, 2023, 1:04 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 1:10 PM IST

दिल्ली में सफाई का हाल देखिए

नई दिल्ली: दिल्ली में नालों की सफाई एक बड़ी समस्या है. दिल्ली के प्रसिद्ध ओखला औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों पर नाले का गंदा पानी बह रहा है. नाले की सही तरीके से सफाई नहीं हो रही है. जिस कारण कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी काफी परेशान हैं. लोगों का कहना है कि नाले का गंदा पानी पिछले काफी दिनों सड़क पर बह रहा है. कभी पानी थोड़ा कम हो जाता है और काभी सड़क पर पूरी तरह ओवरफ्लो होने लगता है. इसकी शिकायत लोगों ने संबंधित विभाग से भी की है. लेकिन शिकायत के बाद आने वाले कर्मचारी केवल सफाई का दिखावा करके चले जाते हैं

गंदगी से फैल रही बिमारी:ओखला औद्योगिक क्षेत्र के फेस वन इलाके के F ब्लॉक का यह मामला है. इस इलाके में रहने वाले प्रदीप कुमार का कहना है कि पिछले काफी दिनों से कंपनीयों के बाहर सीवर का गंदा पानी बह रहा है. और इस पानी से बदबू भी आ रही है. जिस कारण बिमारी फैल रही है. वहीं कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी का कहना है की कंपनी गेट के पास उनकी ड्यूटी रहती है. सड़क किनारे नाले का गंदा पानी जमा रहने के कारण बिमारी फैल रही है. बदबू के कारण वह बीमार पड़ गए थें. मामले को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायक की गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बारिश के मौसम में हाल और बदहाल हो जाता है

बता दें ओखला औद्योगिक क्षेत्र दिल्ली का एक प्रसिद्ध औद्योगिक क्षेत्र इलाका है. यहां कई कंपनियां हैं जिसमें हजारों लोग काम करते हैं. लेकिन गंदगी के कारण यहां काम करने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है. गंदगी की शिकायत वे लोग इंडस्ट्रियल एरिया के उद्यमियों से करते हैं. उद्यमियों द्वारा नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की जाती है. लेकिन समस्या का समाधान नहीं करवाया जाता है

यह भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत, बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव, जानें कैसा रहेगा मौसम

Last Updated : Aug 24, 2023, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details