नई दिल्ली : दिल्ली के तुगलकाबाद विधान सभा क्षेत्र के हरकेश नगर वार्ड इलाके में गंदगी से बुरा हाल है जगह-जगह कूड़े के ढेर हैं और इस समस्या से स्थानीय लोगों को जूझना पड़ता है. साथ ही कई कई दिनों तक यहां कूड़ा नहीं उठता है जिससे लोगों के सामने बीमारी का खतरा बना रहता है.
हरकेश नगर वार्ड में कई जगहों पर गंदगी का अंबार - तुगलकाबाद विधान सभा में कूड़ा
तुगलकाबाद विधान सभा क्षेत्र के हरकेश नगर वार्ड इलाके में गंदगी से बुरा हाल है जगह-जगह कूड़े के ढेर हैं और इस समस्या से स्थानीय लोगों को जूझना पड़ता है.
लोगों ने बताया कि यहां पर गंदगी की गंभीर समस्या है कई जगहों पर कूड़े का अंबार लगा रहता है. कई दिनों तक कूड़ा नहीं उठता है और यह समस्या लंबे समय से यहां पर बनी हुई है. लेकिन इसका समाधान नहीं होता है. वहींं गंदगी की समस्या से यहां रहने वालों को परेशानी होती है. बीमारी का भी खतरा बना रहता है. इसके अलावा यहां की नालियां भी गंदी पड़ी रहती है. कई कई दिनों तक साफ नहीं होती है.
बता दे हरकेश नगर वार्ड इलाके में ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 के साथ ही झुग्गी बस्ती भी है और यह पूरा क्षेत्र दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.