नई दिल्ली: देशभर में हर्षोल्लास के साथ होली (Holi 2023) का पर्व मनाया जा रहा है. बीते तीन साल से लगातार होली का पर्व कोरोना महामारी की वजह से दिल्लीवासी मन मुताबिक नहीं मना पाए थे, लेकिन इस बार स्थिति बहुत सामान्य है, जिससे इस बार दिल्लीवासियों में इस त्योहार को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है. इसी कड़ी में राजधानी में भी पूरे धूमधाम के साथ होली मनाई जा रही है. इस दौरान लोग बड़ी संख्या में कालकाजी मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन कर होली मना रहे हैं.
दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में होली के दिन बुधवार सुबह से ही भक्त कालकाजी मंदिर पहुंच रहे हैं और मां कालका के दर्शन करने के साथ अपनी होली मना रहे हैं. मंदिर में भक्तों का हुजूम उमरा है और यहां पर माता के दरबार में होली खेलते नजर आ रहे हैं. बता दें कि दिल्ली का कालका मंदिर सिद्ध पीठ है, यहां लोगों की बड़ी आस्था जुड़ी हुई है. सालों भर लोग प्रतिदिन यहां आते हैं और माता कालका के दर्शन करते हैं. वहीं आज बुधवार को होली है तो आसपास के लोग बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच रहे हैं और माता के दर्शन कर अपना होली मना रहे हैं.