नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक में चल रहे सौंदर्यीकरण के दौरान तोड़े गए हनुमान मंदिर को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच खींचतान बढ़ती जा रही है. वहीं बुधवार को दूसरी तरफ मंदिर ना होने के बाद भी हनुमान भक्तों का जनसैलाब उमड़ा और दीए की रोशनी में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. हनुमान चालीसा के जरिए यह संदेश भी दिया गया कि नेता अपनी राजनीति भले ही चमका लें. लेकिन भक्तों का आस्था पहले की तरह ही बरकरार है.
चांदनी चौक: मंदिर नहीं होने पर भी उमड़ा जनसैलाब, पढ़ा गया हनुमान चालीसा का पाठ - हनुमान मंदिर के बाहर पढ़ा गया चालीसा
चांदनी चौक के हनुमान मंदिर को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच खींचतान जारी है. दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर मंदिर तोड़ने का आरोप लगा रही हैं. बुधवार की शाम को यहां हनुमान भक्त एकत्रित हुए और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया.
बीजेपी और आप के बीच खींचतान जारी
बता दें कि चांदनी चौक में सौंदर्यीकरण का काम हो रहा है जिसके लिए वहां मौजूद हनुमान मंदिर को प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया है और राजनीतिक पार्टियों के नेता भी अपनी रोटी सेंकने से बाज नहीं आ रहे हैं. बीजेपी और आम आदमी पार्टी में लगातार खींचतान जारी है दोनों पार्टियां एक दूसरे पर मंदिर तोड़ने का आरोप लगी रही हैं.
ये भी पढ़ें-AAP व भाजपा हनुमान मंदिर मुद्दे पर करें राजनैतिक बयानबाजी बंद : कांग्रेस
मंदिर की जगह पर हनुमान चालीसा का पाठ
जहां एक ओर बीजेपी और आम आदमी पार्टी राजनीति कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ मंगलवार शाम को हनुमान भक्तों का तांता लग गया. मंदिर ना होने के बाद भी हनुमान मंदिर वाली जगह पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया.