नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव आगामी कुछ महीनों में होने हैं. इसके मद्देनजर ईटीवी भारत की टीम लगातार दिल्ली के अलग-अलग विधानसभाओं में पहुंच रही है और वहां के अहम मुद्दे को जानने की कोशिश कर रही है. इस कड़ी में ईटीवी भारत की टीम देवली विधानसभा पहुंची.
70 दिन 70 मुद्दे: खराब सड़कों और नालियों से परेशान देवली के लोग - Deoli assembly main issues
देवली विधानसभा में वैसे तो कई मुद्दे हैं. लेकिन यहां सड़कों का मुद्दा अहम है. यहां का मंगल बाजार रोड सालों से बदहाल है. साथ ही यहां का तिगड़ी रोड भी विकास कार्यों की वजह से बाधित है जिससे लोग परेशान हो रहे हैं.
![70 दिन 70 मुद्दे: खराब सड़कों और नालियों से परेशान देवली के लोग Deoli assembly main issues delhi chunav 2020](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5380501-thumbnail-3x2-electio.jpg)
'सालों से खराब है यहां की सड़के'
देवली विधानसभा क्षेत्र का अहम मुद्दा यहां की बदहाल सड़कें हैं. यहां की मुख्य दो सड़के मंगल बाजार और तिगरी दोनों बंद पड़ी हुई है. लेकिन सबसे बुरा हाल मंगल बाजार रोड का है. यहां रोड सालों से खराब है, नालिया खुली पड़ी हुई हैं, नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहता है. लोगों का कहना है कि यहां पर सालों से यह सड़क खराब है जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है. इस संबंध में कई बार लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बताया है लेकिन कोई निदान नहीं हुआ है.
'घंटो लगा रहता है जाम'
स्थानीय लोगों ने कहा कि जब बारिश होती है तो यहां कमर तक पानी लग जाता है. साथ ही नालिया खुली होने के कारण यहां दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. आए दिन यहां घंटों जाम लगता है गाड़ियां घंटों जाम में फंसी रहती है. जिसके कारण कोई भी ऑटो वाला इस सड़क से जाना नहीं चाहता है. जिससे इस इलाके में आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियां होती हैं. साथ ही अगर कोई ऑटो जाता भी है तो वह अधिक पैसे लेता है.