नई दिल्ली: आगामी कुछ महीनों में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव के मद्देनजर ईटीवी भारत की टीम लगातार दिल्ली के अलग-अलग विधानसभा के अलग-अलग मोहल्लों में पहुंच रही है. और वहां की समस्याओं को जानने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम देवली विधानसभा के स्थल मंदिर, मोहल्ला में पहुंची. और वहां के स्थानीय लोगों से उनकी समस्याओं और उनके यहां हुए विकास के बारे में जाना.
ईटीवी मोहल्ला: खरीद कर पानी पीने को मजबूर देवली विधानसभा के लोग - दिल्ली विधानसभा चुनाव
ईटीवी मोहल्ला कार्यक्रम के तहत ईटीवी भारत की टीम ने देवली विधानसभा का जायजा लिया. इलाके के लोगों ने बताया कि यह पर पानी की गंभीर समस्या है. लोगों को खरीद कर पानी पीना पड़ता है.
![ईटीवी मोहल्ला: खरीद कर पानी पीने को मजबूर देवली विधानसभा के लोग Deoli assembly ground report with etv mohalla program before delhi election 2020](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5380945-thumbnail-3x2-electio.jpg)
'पानी की समस्याओं से परेशान हैं लोग'
देवली विधानसभा के लोगों का कहना था कि यहां पर पानी की गंभीर समस्या है. पानी के लिए हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और जो पानी मिल रहा है उस पानी पर पानी माफियाओं का कब्जा है. हमें पानी खरीदना पड़ता है. दिल्ली जल बोर्ड का जो टैंकर आता है उसको पैसे से बेचा जाता है. टैंकर के लिए 500 से 1500 रुपए के बीच लोगों को टैंकर ड्राइवरों को देना पड़ता है. फिर वह पानी देते हैं और जो पैसा नहीं देता है उसको पानी नहीं देते.
'स्थानीय विधायक से कर चुके है शिकायत'
स्थानीय लोगों का कहना था कि इसकी शिकायत हमने कई बार स्थानीय विधायक प्रकाश जारवाल से की है. लेकिन उनके द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. लगातार यहां दिल्ली जल बोर्ड के टैंकरों को बेचा जाता है. साथ ही लोग यहां यह भी बताते हुए नजर आए यहां की नालियां गंदी रहती हैं साफ सफाई नहीं होती है कुछ लोगों का यह भी कहना था यहां जाम की भी समस्या है उसके लिए भी कोई काम नहीं किया गया हैं ।