नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो वेस्ट में रविवार को अलग-अलग जगहों पर मेट्रो की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए. इस दौरान प्रदर्शनकारी लोगों ने कहा कि करीब एक दशक से यहां के निवासी प्रस्तावित मेट्रो की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब सब्र का बांध टूट गया है. हाल में पीएमओ की तरफ से इस रूट को निरस्त कर दिया गया है.
दरअसल, ग्रेनो वेस्ट ग्रेटर नोएडा का विकसित होता आबादी वाला क्षेत्र है. यहां लाखों की संख्या में लोग फ्लैट और सोसाइटी में रह रहे हैं, लेकिन यहां पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कोई भी उचित व्यवस्था नहीं है. यहां के लोगों को अभी भी ट्रांसपोर्ट के लिए निजी वाहनों पर ही निर्भर रहना पड़ता है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा यहां पर मेट्रो लाइन को प्रस्तावित किया गया था, लेकिन अब पीएमओ द्वारा उस प्रस्तावित रूट को भी निरस्त कर दिया गया है. जिससे यहां रहने वाले लाखों लोग निराश हैं. उनका कहना है कि एक दशक से ज्यादा का समय होने के बाद भी निवासियों को ट्रांसपोर्ट के नाम पर कोई सुविधा नहीं है.