नई दिल्लीःवेस्ट दिल्ली के तिलक नगर और आसपास के इलाके सहित दिल्ली के दूसरे इलाकों में अवैध रूप से रह रहे विदेशी मूल के लोगों के खिलाफ स्थानीय लोगों ने एक विरोध मार्च निकाला. इन्होंने सरकार से मांग की कि जो विदेशी मूल के लोग ऐसे अवैध रूप से रह रहे हैं, उनके खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें वापस उनके देश भेजा जाए.
वेस्ट दिल्ली के ओल्ड महावीर नगर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा से लेकर इलाके के अलग-अलग क्षेत्र में विरोध मार्च निकाला गया, जिसमें काफी संख्या में धार्मिक और अन्य संस्थाओं के साथ-साथ आरडब्लूए और कॉलोनी के लोग शामिल हुए. इसमें महिलाएं भी शामिल थीं और वे हाथ में बैनर और तख्ती लेकर मार्च निकाल रहे थे. इस बैनर में साफ तौर पर अवैध रूप से रह रहे विदेशी मूल के लोगों के खिलाफ नारे लिखे हुए थे. इसका नेतृत्व करने वाली संस्था इंडिया फॉर इंडियंस के प्रमुख चरणजीत सिंह भल्ला का कहना है कि कई इलाकों में अवैध रूप से रह रहे ऐसे लोगों की वजह से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था और वे लगातार शिकायत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि यह देश के लिए आने वाले समय में बहुत बड़ा खतरा उत्पन्न करेंगे, क्योंकि जिस तरह से पहले देश में अंग्रेज, डच, मुगल और रोहिंग्या आए, उसी तरह से यह भी यहां रहकर यहां समस्याएं पैदा करेंगे. इसलिए अवैध रूप से रह रहे ऐसे लोगों को सरकार को तुरंत उनके देश वापस भेज देना चाहिए. भल्ला ने कहा कि सरिता विहार इलाके में इसी तरह से रह रहे अवैध रूप से रोहिंग्या वोटर लिस्ट में भी अपना नाम लिखवा चुके हैं.