नई दिल्ली:दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को साल 2021-22 के लिए 69 हजार करोड़ का बजट पेश किया.बजट में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में 100 महिला मोहल्ला क्लीनिक खोलने का एलान किया है.इसी मुद्दे पर ईटीवी भारत की टीम ने लोगों से बातचीत की.
ईटीवी भारत से बात करते हुए महिलाओं ने मोहल्ला क्लीनिक के एलान पर खुशी जताई है.महिलाओं ने बताया कि ये अच्छा कदम है इससे महिलाओं को लाभ मिलेगा साथ ही उन्होंने कहा कि अभी भी मोहल्ला क्लीनिक पर अच्छी सुविधा मिलती है दवाइयां मिल जाती हैं ज्यादा भीड़-भाड़ नहीं होती है.बता दें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बड़ी संख्या में मोहल्ला क्लीनिक खोले गए हैं, जहां लोग मुफ्त में अपना इलाज करा सकते हैं वही इस बजट में ऐलान किया गया है कि विशेषकर महिलाओं के लिए मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे,जहां पर महिलाएं अपना इलाज करा सकेंगी.