नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के लोगों को आज सड़कों पर ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है. संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के कारण यातायात को डायवर्ट किया गया है.
प्रदर्शन: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, इन रास्तों को करें अवॉइड - नागरिकता कानून के खिलाफ जामिया के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मथुरा रोड, आश्रम और डीएनडी और बदरपुर की ओर से आने वाले लोगों को नोएडा से दिल्ली की ओर जाने के लिए एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ये जानकारी ट्वीट कर दी है.
![प्रदर्शन: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, इन रास्तों को करें अवॉइड Delhi traffic police issued advisory regarding route diversion](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5386034-thumbnail-3x2-image.jpg)
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है, 'प्रदर्शन को देखते हुए रोड नंबर 13 A, मथुरा रोड और कालिंदी कुंज के बीच यातायात बंद रहेगा. जो लोग नोएडा से आ रहे हैं उन्हें सलाह है कि वो डीएनडी या फिर अक्षरधाम से निकलें.'
नागरिकता कानून के खिलाफ जामिया के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था. जिसमें हिंसा भड़क उठी थी. एहतियातन दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी लोगों को यह सूचना दी है.
Last Updated : Dec 16, 2019, 11:47 AM IST