नई दिल्ली:साहू राठौर महासभा के एक प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा विधायक व दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी से मुलाकात की और उनको अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौपा. दरअसल, दिल्ली प्रदेश साहू राठौर महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने नेता प्रतिपक्ष के सामने मांग रखी कि उनके समाज के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व दिल्ली प्रदेश भाजपा के संगठन में दिया जाए, जिस पर रामवीर सिंह बिधूड़ी ने उनको भरोसा दिलाया और कहा कि वह इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष व संगठन महामंत्री से चर्चा करेंगे और साहू राठौर समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिलावाने का प्रयास करें.
साहू राठौर महासभा प्रतिनिधिमंडल नेता प्रतिपक्ष से मिला समाज भाजपा के साथ खड़ा रहा
साहू राठौर महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने रामवीर सिंह विधुड़ी से मुलाकात कर उन को ज्ञापन सौंपा और समाज के बारे में बताया और कहा कि समाज हमेशा भाजपा के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहता है इसीलिए समाज को भाजपा के संगठन में उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए इस पर रामवीर सिंह बिधूड़ी ने प्रतिनिधिमंडल में आए लोगों को भरोसा दिलाया कि इस विषय को लेकर वह प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री से चर्चा कर मंडल अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक साहू समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व दिलाने के लिए प्रयाश करेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि साहू समाज हमेशा भाजपा के साथ खड़ा रहा है और मेरे चुनाव में भी समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर मेरा साथ दिया.
समाज के लोगों की आबादी 12 लाख
साहू राठौर महासभा से जुड़े एस राहुल ने बताया कि उनके समाज का एक प्रतिनिधिमंडल नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी से मिला है और समाज को संगठन में उचित प्रतिनिधित्व दिलाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि समाज के लोगों की संख्या दिल्ली में 12 लाख हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हमारे ही समाज से आते हैं. हमारा समाज हमेशा बीजेपी के साथ खड़ा रहा है, लेकिन उस हिसाब से हमारे समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिल्ली भाजपा संगठन में नहीं मिला है. इसीलिए हम मांग करते हैं कि दिल्ली प्रदेश भाजपा के संगठन में इस समाज से जुड़े लोगों को उचित प्रतिनिधित्व मिले.