नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले पर कांग्रेस लगातार आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रही है. वहीं पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर बीजेपी को घेर रही है. इस बीच ईटीवी भारत ने दिल्ली के सभी मुद्दों पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अभिषेक दत्त से खास बातचीत की. इस दौरान कोरोना को लेकर अभिषेक दत्त ने कहा कि अरविंद केजरीवाल 3 महीने तक घर से निकले नहीं और बाद में होटलों में फोटो खिंचावाने निकले.
ज्ञात रहे कि कांग्रेस ने देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले पर चिंता व्यक्त की. वहीं सरकार पर आरोप लगाया कि उसने लॉकडाउन की अवधि में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत नहीं कर समय की बर्बादी की है. डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया.
गौरव वल्लभ ने सवाल किया सरकार 22 जून तक सिर्फ 1340 वेंटिलेटर क्यों खरीद सकी. जबकि 31 मार्च को 50 हजार वेंटिलेटरों का ऑर्डर दिया गया था. कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने बताया कि हमने 4 महीने पहले नगर निगम से मांग की थी कि नगर निगम के स्कूल और कमेटी भवनों को कोविड-19 केयर सेंटरों में बदला जाए.