दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए पुलिसकर्मी रोज कर रहे हैं योग - ओखला पुलिसकर्मी

दिल्ली पुलिस द्वारा लगातार पुलिस कर्मियों को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं और इसी कड़ी में योग का भी सहारा दिल्ली पुलिस ले रही है. वहीं ओखला थाने के पुलिसकर्मी प्रतिदिन योग करते हैं.

delhi police
दिल्ली पुलिस

By

Published : Jun 15, 2020, 3:10 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 4:52 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं जिसको देखते हुए शारीरिक क्षमता बढ़ाने के कई कदम लोग उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस कोरोना महामारी से लड़ने के लिए और खुद को सक्षम बनाने के लिए कई कदम उठा रहे हैं. इस कड़ी में दिल्ली पुलिस योग का भी सहारा ले रही है. वहीं ओखला थाने के पुलिसकर्मी प्रतिदिन योग करते दिखाई दे रहे हैं.

योग करते पुलिसकर्मी


ओखला थाने में प्रतिदिन सुबह पुलिसकर्मी योग करते हैं ताकि कोरोना महामारी के दौरान शरीर को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखा जा सके. आपको बता दें कि कोरोना संकट के दौरान दिल्ली पुलिस कर्मियों का रोल अहम है जिसको वो बखूबी निभा रहे हैं. वहीं इस दौरान उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना जरूरी है. इसी के लिए दिल्ली पुलिस कई कदम उठा रही है और इसी कड़ी में साउथ ईस्ट जिले के ओखला थाने के पुलिस कर्मियों के द्वारा रोज थाने में योग किया जाता है और उसके बाद पुलिसकर्मी अपने अपने ड्यूटी में लगते हैं.

योग करते पुलिसकर्मी
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 41 हजार के पार जा चुका है. वहीं मौत का आंकड़ा भी 1300 के पार जा चुका है. इसके मद्देनजर शारीरिक क्षमता को बढ़ाना अति आवश्यक है और इस संकट को देखते हुए दिल्ली पुलिस के द्वारा योग का सहारा लिया जा रहा है.
योग करते पुलिसकर्मी
Last Updated : Jun 15, 2020, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details