दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लोधी कॉलोनी : सट्टा चलवा रहे एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई, दो अन्य पुलिसकर्मी भी नपे - साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर

साउथ दिल्ली के लोधी कॉलोनी में चल रहे सट्टा रैकेट पर दिल्ली पुलिस की विजिलेंस की टीम ने छापा मारकर मौके से 17 लोगों को गिरफ्तार किया है.

delhi police vigilance team raid satta rackets
सट्टा रैकेट

By

Published : Feb 13, 2021, 1:46 PM IST

नई दिल्ली:बड़ी संख्या में सट्टेबाजों की टीम द्वारा पकड़े जाने के बाद स्थानीय पुलिस के आला अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए लोधी कॉलोनी थाने के एसएचओ सुनील कुमार ढाका को लाइन हाजिर कर दिया गया है. साथ में तैनात दो पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जाता है कि पुलिस कर्मियों को मिलीभगत से ही यह सट्टा चलाया जा रहा था.

सट्टा चलवा रहे एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई
एसीपी की निगरानी में इलाके में छापेमारी

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 11 फरवरी की रात लोधी कॉलोनी इलाके में खुलेआम चल रहे सट्टे की जानकारी मिली थी. इस पर दक्षिण जिला पुलिस की विजिलेंस की टीम ने एसीपी की निगरानी में इलाके में छापेमारी की. जहां पर मौके पर मौजूद लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक कुछ महीनों पहले लोधी कॉलोनी थाने की पहली मंजिल से गिरकर 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें:-'कॉस्मोपॉलिटन सिटी में रहने का कैसा है अनुभव', दिल्ली के लोगों ने रखी अपनी बात

इस मामले में सुनील कुमार ढाका के खिलाफ जांच चल रही थी. लेकिन एक आरोप अभी खत्म नहीं हुआ था कि दूसरा आरोप लग गया और एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details