नई दिल्ली: साउथ दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम ने स्नैचिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान संदीप और पी चंद्रू के रूप में की गई है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से चोरी किए गए 10 मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद की गई है.
स्नैचिंग के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार पहले से दर्ज हैं कई मामले
दरअसल स्पेशल स्टाफ की टीम को सूचना मिली थी कि दो आरोपी स्कूटी पर सवार होकर के बिड़ला विद्या निकेतन स्कूल के पास आएंगे. जिसके बाद स्पेशल स्टाफ की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पास से चोरी के 10 मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद की गई है. आरोपी संदीप के ऊपर पहले से अलग-अलग थानों में 8 मामले दर्ज हैं, तो वहीं दूसरे आरोपी पी चंद्रू के ऊपर पांच मामले दर्ज हैं.
कर सकते हैं कई और खुलासे
फिलहाल गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से लगातार स्पेशल स्टाफ की टीम पूछताछ कर रही है. उम्मीद है कि दोनों आरोपी और भी कई बड़े मामले का खुलासा कर सकते हैं.