दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मास्क ना पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर पुलिस सख्त, काटा चालान - दिल्ली मास्क ने पहनने पर चालान

दिल्ली पुलिस ने मास्क न पहनकर घर से बाहर निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना शुरू कर दिया है. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए खान और पृथ्वीराज मार्केट विशेष अभियान चलाते हुए ऐसे 31 लोगों का चालान किया.

delhi police invoice 31 people for not wearing mask in khan and prithviraj market
दिल्ली पुलिस ने काटा चालान

By

Published : Jul 21, 2020, 8:49 AM IST

Updated : Jul 21, 2020, 10:05 AM IST

नई दिल्ली:कोरोना संकट के दौरान जरूरतमंदों की मदद में हर समय आगे रहने वाली दिल्ली पुलिस अब सख्ती बरत रहे हैं ताकि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पूरी तरह से पालन हो सके. इस दिशा में जगह-जगह पुलिस चालान करती है, जिससे कि लोग जागरूक हों और वे कोरोना संकट के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन करें.

31 लोगों का कटा चालान

इसी क्रम में पुलिस ने दिल्ली की खान और पृथ्वीराज मार्केट में स्वास्थ्य विभाग के निर्देश का न पालन करने पर एक विशेष अभियान चलाया. पुलिस ने इसके तहत मास्क न पहनने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले 31 लोगों का चालान काटा. इस दौरान पुलिस ने मास्क भी बांटे.

पुलिस ने किया जागरूक

इसके साथ ही लोगों को कोरोना बचाव के नियमों के प्रति जागरूक करते हुए पुलिस ने खान मार्केट और पृथ्वीराज मार्केट में लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट की. इस दौरान लोगों को बताया गया कि सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. साथ ही मास्क पहनने की भी अपील की.

Last Updated : Jul 21, 2020, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details