दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस फैमली वेलफेयर सोसायटी के समर कैम्प का हुआ रंगारंग समापन - delhi police family wellfare society

समर कैंप में बच्चों के टैलेंट को निखारने का प्रयास किया गया. समर कैंप के समापन कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

समर कैंप के बाद रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Jun 10, 2019, 1:23 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस में कार्यरत पुलिसकर्मियों की पत्नी और बच्चों का चल रहा समर कैंप रविवार को समाप्त हो गया. इस समर कैंप में बच्चों से लेकर बड़ों ने अपनी उपस्थिती दर्ज करवाई. इस समर कैंप में बच्चों के टैलेंट को निखारने का प्रयास किया गया. समर कैंप के समापन कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

समर कैंप के बाद रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

बच्चों की प्रतिभा को निखारना मुख्य उद्देश्य
पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसायटी की प्रेसिडेंट सुमन पटनायक ने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि दिल्ली पुलिस में कार्यरत सभी लोग मिलजुलकर समाज के प्रति अपना योगदान दें. इस समर कैंप में बच्चों की प्रतिभा पहचाना गया. समर कैंप का आयोजन जिला स्तर पर किया गया. इसके तहत नृत्य, नाटक, योगा, सेल्फ डिफेंस सहित तमाम तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें बच्चों ने काफी दिलचस्पी दिखाई.

रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
समर कैंप के समापन के मौके पर जिन बच्चों ने हिस्सा लिया था. उनके हुनर को निखारने के बाद रविवार को जनपथ स्थित डॉक्टर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से समां बांध दिया. इसमें नृत्य, नुक्कड़-नाटक योगा कर बच्चों ने लोगों का दिल जीता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details