नई दिल्ली: लोधी कॉलोनी रेलवे स्टेशन के समीप पैदल ट्रैक पार करना दिल्ली पुलिस के एक हवलदार के लिए जानलेवा साबित हुआ. सामने से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से हवलदार की मौत हो गई. रेलवे पुलिस ने मृतक हवलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राथमिक जांच में पुलिस इसे हादसा मानकर जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक रविवार रात लोधी कॉलोनी रेलवे लाइन पर रेलवे पुलिस को एक हादसे की कॉल मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि ट्रेन की चपेट में आने से दिल्ली पुलिस के हवलदार की मौत हुई है.